IIM Ahmedabad में पीएचडी दाखिले में हुई रिजर्वेशन की शुरुआत, जानें किसे मिलेगी कितनी छूट?

Reservation in PhD Admission: आईआईएम अहमदाबाद ने पहली बार पीएचडी प्रवेश में आरक्षण की शुरुआत की है। इसमें अब, अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी और विकलांग उम्मीदवारों के लिए सीटों के आरक्षण को लागू करेगा।
image

IIM Ahmedabad PhD Reservation: भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद ने पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरक्षण प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय खासकर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और विकलांग उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, ताकि उन्हें देश के शीर्ष बिजनेस स्कूल में मैनेजमेंट डॉक्टरेट प्रोग्राम में आसानी से एडमिशन मिल सके।
कोटा सिस्टम कैसे लागू होगा, इस संबंध में विस्तृत जानकारी जल्द जारी की जाएगी। संस्थान ने एक नोटिस में बताया है कि एडमिशन के दौरान आरक्षण को लेकर भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। आइए, आगे जानते हैं कि किन वर्गों के उम्मीदवारों को आरक्षण के तहत कितनी छूट दी जाएंगी।

पीएचडी प्रवेश के लिए कितनी मिलेगी छूट?

iim ahmedabad rule

आईआईएम अहमदाबाद में आरक्षण प्रणाली के तहत यदि कोई एससी, एसटी, विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी), गैर-क्रीमी अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसी-ओबीसी) या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से है, तो वैसे उम्मीदवारों को न्यूनतम पात्रता वाली डिग्री में 5 प्रतिशत अंकों की छूट दी जाएगी। इसका सिस्टम का मुख्य इन वर्गों के उम्मीदवारों को देश के शीर्ष बिजनेस स्कूल की ओर से मैनेजमेंट डॉक्टरेट प्रोग्राम में पढ़ने के लिए सक्षम बनाने में मदद करना है। इससे इन वर्गों को अपने शैक्षणिक सफर में काफी सहायता मिलेगी।

गुजरात हाई कोर्ट में याचिका की गई थी दायर

इस संबंध में एक जनहित याचिका (PIL) भी दायर की गई थी, जिसमें Global IIM Alumni Network ने गुजरात उच्च न्यायालय से IIMA के पीएचडी कार्यक्रमों में आरक्षण लागू करने का आग्रह किया था। याचिका में यह उल्लेख किया गया था कि आईआईएम के पीएचडी कार्यक्रम में आरक्षण का न होना संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है और यह केंद्रीय शैक्षिक संस्थान अधिनियम और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानदंडों के उल्टा है।

इसे भी पढ़ें-ग्रेजुएट युवाओं के लिए बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन शुल्क से लेकर प्रोसेस और योग्यता तक जानें सब कुछ

आईआईएम से पीएचडी करने के लिए देनी होगी मानक परीक्षा

phd rule and reservation

आईआईएम अहमदाबाद की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार, इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कॉमन एडमिशन टेस्ट(CAT) के बजाय एक मानक परीक्षा देनी होगी। इसमें पास होने के बाद ही उम्मीदवारों को आरक्षण के साथ एडमिशन मिल सकेगा।

इसे भी पढ़ें-8वीं पास से ग्रेजुएट तक, इस कोर्ट में निकली कई वैकेंसी...जानें कितनी होगी सैलरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, IIMA Website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP