8वीं पास से ग्रेजुएट तक, इस कोर्ट में निकली कई वैकेंसी...जानें कितनी होगी सैलरी

रोहतक जिला कोर्ट में ड्राइवर और क्लर्क की वैकेंसी निकाली गई हैं। आइए, यहां जानते हैं रोहतक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की इस नई भर्ती के लिए कैसे और कहां अप्लाई किया जा सकता है।
image

कोर्ट में नौकरी का मौका तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा के रोहतक जिला की अदालत ने दो पदों पर भर्ती निकाली है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने भर्ती का ऑफिशियल नोटफिकेशन वेबसाइट पर रिलीज किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, रोहतक जिला अदालत की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर से शुरू हो गए हैं और उम्मीदवार 14 अक्टूबर शाम 5 बजे तक ही अप्लाई कर सकते हैं।

रोहतक जिला कोर्ट में किन-किन पदों पर है वैकेंसी?

हरियाणा राज्य के रोहतक जिला कोर्ट ने क्लर्क और ड्राइवर के पदों पर भर्ती जारी की है।

  • रोहतक जिला कोर्ट में क्लर्क के पद पर 21 वैकेंसी निकाली गई हैं।
  • ड्राइवर के पद के लिए केवल एक ही वैकेंसी है। यानी कुल मिलाकर 22 पदों पर भर्ती की जाएगी।

रोहतक जिला कोर्ट वैकेंसी के लिए क्या-क्या शर्ते हैं?

rohtak district court clerk jobs

रोहतक जिला कोर्ट की वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और हरियाणा सरकार के निर्देशों के अनुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: High Court Jobs: इस राज्य के हाईकोर्ट में निकली जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटर की भर्ती, जानें कितनी है सैलरी और एप्लीकेशन प्रोसेस

  • क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके लिए उम्मीदावर के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.A/B.sc या इसके लेवल की ही डिग्री होनी चाहिए।

  • ग्रेजुएट होने के साथ उम्मीदवार ने कक्षा 10वीं तक हिंदी विषय की पढ़ाई की हो।

  • ड्राइवर पद की भर्ती के उम्मीदवार का हिंदी या पंजाबी विषय के साथ 8वीं पास होना जरूरी है।

  • ड्राइवर के पास वैलिड LTV लाइसेंस होना भी मान्य रखा गया है। साथ ही उम्मीदवार को 2 साल गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए और ड्राइविंग में किसी लापरवाही का दोषी नहीं होना चाहिए।

रोहतक जिला कोर्ट वैकेंसी के लिए अप्लाई कैसे कर सकते हैं?

rohtak district court driver jobs

रोहतक जिला कोर्ट की क्लर्क और ड्राइवर के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को एक तय फॉरमेंट में फॉर्म जमा करना होगा। फॉर्म को ऑफिशियल वेबसाइट https://rohtak.dcourts.gov.in/notice-category/recruitments/ से डाउनलोड किया जा सकता है।

  • डाउनलोड करें: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें और फिर भर्ती वाले सेक्शन में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें।

इसे भी पढ़ें:स्वीमिंग पूल, जिम और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन ही नहीं, इन कारणों से भी देश के सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है सिंधिया स्कूल

  • डॉक्यूमेंट्स अटैच करें: लेटेस्ट पासपोर्ट साइज कलर फोटो और सेल्फ अटेस्टेड एजुकेशनल सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस और कैटेगरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करें।
  • एप्लीकेशन सब्मिट करें: एप्लीकेशन फॉर्म को आप पोस्ट से भी भेज सकते हैं और खुद जाकर भी जमा कर सकते हैं। बता दें, एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे तक ही है। ईमेल और आखिरी तारीख के बाद आने वाले एप्लीकेशन मान्य नहीं होंगे।

कितनी मिलेगी सैलरी?

क्लर्क और ड्राइवर, दोनों ही पदों के लिए 25 हजार 500 रुपए प्रति माह सैलरी तय की गई है।

रोहतक जिला कोर्ट भर्ती में सेलेक्शन प्रोसेस क्या है?

  • रोहतक जिला कोर्ट में क्लर्क पद पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। जिसमें इंग्लिश कंपोजिशन, जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।

  • लिखित परीक्षा में कम से कम 40 परसेंट नंबर लाने वाले ही क्लर्क पद की भर्ती के लिए क्वालिफाई कर पाएंगे।

  • लिखित परीक्षा के बाद कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी होगा। जिसमें उम्मीदवार की टाइपिंग स्पीड और स्प्रेडशीट्स के साथ काम करने की स्किल्स को टेस्ट किया जाएगा।

  • टाइपिंग स्पीड एक मिनट में कम से कम 30 शब्द की होनी चाहिए।

  • ड्राइवर के पद के लिए उम्मीदवार के पास 2 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार को ड्राइविंग की लापरवाही में दोषी नहीं होना चाहिए। रोहतक जिला कोर्ट वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Rohtak District Court Website and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP