मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी का मौका तलाश रहे लोगों के लिए गुडन्यूज सामने आई है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता के आधार पर एमपी हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले फॉर्म भर दें। फॉर्म भरने में अगर कोई गलती हो जाती है तो 3 अक्टूबर से करेक्शन विंडो खोला जाएगा, जहां आप गलतियों को सुधार सकते हैं। करेक्शन विंडो 5 अक्टूबर 2024 रात 11.55 बजे तक ही खुला रहेगा।
MPHC में कितनी वैकेंसी है?
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के कुल 45 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर योग्य उम्मीदावरों की भर्ती की जाएगी।
MPHC जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के लिए आवेदन की शर्तें
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। ग्रेजुएशन के साथ उम्मीदवार को हिंदी और इंग्लिश, दोनों ही भाषाओं में प्रोफेशनल एक्सपर्टीज होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी भी जरूरी है।
MPHC में जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक, आरक्षित वर्ग के लोगों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट मिल सकती है।
जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 943 रुपए फीस जमा करानी होगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 743 रुपए फीस जमा करानी होगी। यह फीस फॉर्म के साथ ही जमा होगी।
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर वैकेंसी में सेलेक्शन के लिए पहले उम्मीदवार को प्री-एग्जाम पास करना होगा। एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवार को अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा। बता दें, एमपी हाईकोर्ट की इस लेटेस्ट वैकेंसी के एग्जाम के लिए अभी डेट्स अनाउंस नहीं हुई हैं।
MPHC में जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर को कितनी मिलेगी सैलरी?
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर को 9,300 रुपए से 34,800 रुपए तक प्रति महीना योग्यता के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
कैसे करें MPHC JJT 2024 के लिए अप्लाई?
- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर के पदों पर अप्लाई करने के लिए सबसे पहले एमपी हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा।
- एमपी हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर Recruitment/Result टैब पर जाकर क्लिक करें।
- पेज ओपन होने के पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म/एडमिट कार्ड्स वाले टैब पर क्लिक करें।
- टैब ओपन होने के बाद रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल्स को सावधानी के साथ भरें।
- फॉर्म को एक बार अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही सब्मिट करें। ध्यान रहे कि फीस भरने के बाद ही फॉर्म जमा माना जाएगा।
- फॉर्म भरने के बाद भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें। अगर आपसे फॉर्म भरने के दौरान कोई गलती हो जाती है तो 3 अक्टूबर को करेक्शन विंडो ओपन होगा, इस दौरान आप गलती को सही कर सकते हैं।
क्या होगा MPHC JJT पद के लिए प्री-एग्जाम का पैटर्न?
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल ट्रांसलेटेर पद के लिए प्री-एग्जाम 100 मार्क्स का होगा। जिसमें मल्टीपल च्वाइस सवाल आएंगे। एक सवाल एक नंबर का होगा और नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। प्री-एग्जाम के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय मिलेगा। जिसमें 40 सवाल अंग्रेजी, 30 सवाल हिंदी, 20 सवाल कंप्यूटर नॉलेज और 10 सवाल जनरल नॉलेज के होंगे। वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइज विजिट करते रहें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and MPHC official site
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों