Uttar Pradesh DELEd Admission 2024: उत्तर प्रदेश डीएलएड के लिए आवेदन शुरू, यहां जानें सीट से लेकर एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी डिटेल्स

UP DEled Application Form 2024: यूपी डीएलएड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल साइट updeled.gov.in पर जाकर यूपी डीएलएड 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं। चलिए जानते हैं यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और रजिस्ट्रेशन शुल्क क्या है।
image

UP DElEd Admission 2024 :यूपी डी.एल.एड परीक्षा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा है। यह उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में प्राथमिक और जूनियर शिक्षक बनने के लिए 2 साल का कोर्स है। उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 18 सितंबर से लेकर 09 अक्टूबर तक किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार UP DElEd एडमिशन 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर updeled.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 10 अक्टूबर है। डीएलएड प्रवेश के माध्यम से, 2,33,350 सीटों को भरना है।

इस तारीख को जारी की जाएगी मेरिट लिस्ट (UP DElEd Admission 2024 Merit List Release Date)

यूपी डीएलएड प्रवेश के लिए स्टेट मेरिट लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी। फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग 17 से 30 अक्तूबर तक कराई जाएगी। वहीं पहले चरण का एडमिशन प्रोसेस 13 नवंबर तक कराई जाएगी। सेकंड राउड 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक साथ ही प्रवेश प्रक्रिया 10 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 12 दिसंबर से डीएलएड संस्थानों में प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।

डीएलएड एडमिशन के लिए तय मानदंड(UP DElEd Admission 2024 Criteria)

UP DElEd Admission 2024 Criteria

साल 2024,उत्तर प्रदेश में 2,33,350 डीएलएड सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 फीसद अंकों के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन के योग्य होने के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

यूपी डीएलएड एडमिशन आवेदन शुल्क (UP DElEd Admission 2024 Registration Fees)

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को यूपी डीएलएड परीक्षा के लिए 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 500 रुपये होगा, जबकि दिव्यांग उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

कैसे करें यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन (How to Apply ForUP DElEd Admission 2024)

How to Apply For UP DElEd Admission 2024

  • यूपी डीएलएड एडमिशन के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ऑफिशियल साइड https://updeled.gov.in./ पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज पर 'UP DElEd 2024' पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा यहां पर मांगी गई जानकारी को भरें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर आवेदन शुल्क का जमा करें।
  • UP DElEd 2024 रजिस्ट्रेशन कंफर्म पेज को डाउनलोड कर प्रिंट करें।


इसे भी पढ़ें-राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली 733 पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन.. यहां जानें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Official Site, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP