herzindagi
image

Sail Apprentice 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी का मौका, जानें कितनी है सैलरी और कब तक भर सकते हैं फॉर्म

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में नई भर्ती निकली है। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यार्थी 30 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि आवेदन कहां और कैसे किया जा सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-09-21, 17:52 IST

सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। SAIL यानी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कई वैकेंसी जारी की हैं, जिसमें ट्रेड, टेक्निशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस शामिल हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नई वैकेंसी के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस 18 सितंबर से शुरू हो चुका है और आखिरी तारीख 30 सितंबर ही है। ऐसे में इच्छुक अभ्यार्थी SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

SAIL में किन-किन पदों पर भर्ती निकली है?  

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्निशियन और ग्रेजुएट पदों पर अप्रेंटिसशिप किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि किस पद पर कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं।

Sail Apprentice 2024 apply online

  • ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 165 वैकेंसी जारी की गई हैं। 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन से जुड़ी सभी डिटेल्स

  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए 135 वैकेंसी जारी की गई हैं। 

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए 53 वैकेंसी जारी की गई हैं। तीनों पदों पर कुल मिलाकर 356 वैकेंसी SAIL यानी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निकाली हैं।

SAIL अप्रेंटिस में आवेदन के लिए शर्तें क्या-क्या हैं?

  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस 2024 में ट्रे़ड अप्रेंटिस पद के आवदेन के इच्छुक उम्मीदवार को आईटीआई एग्जाम पास होना चाहिए। 

  • टेक्निशियन अप्रेंटिस पद के इच्छुक उम्मीदवार को इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना चाहिए। 

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए बीई/बीटेक में ग्रेजुएशन की डिग्री पास डिग्री होनी चाहिए। 

  • SAIL अप्रेंटिस 2024 भर्ती के लिए 30 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भर्ती के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।

SAIL अप्रेंटिस 2024 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस क्या है? 

Sail Apprentice 2024 online last date

सेल राउरकेला स्टील प्लांट में एक साल के ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। यानी ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन और ग्रेजुएशन अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले किसी भी कैटेगरी के लोगों को किसी भी तरह की एप्लीकेशन फीस का भुगतान नहीं करना होगा। 

इसे भी पढ़ें: महाप्रबंधक समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता से लेकर आवेदन की प्रक्रिया तक पूरी जानकारी

SAIL अप्रेंटिस 2024 के लिए सेलेक्शन कैसे होगा?

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस 2024 वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का एग्जाम नहीं देना होगा। ट्रेड, डिप्लोमा या डिग्री में हासिल अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा।

SAIL अप्रेंटिस 2024 के लिए अप्लाई कैसे करें?

SAIL अप्रेंटिस 2024 में आईटीआई पद पर अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाएं। इस साइट पर इस या अन्य भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें। अब अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipndia.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्ट कर लें। रजिस्टर करने के बाद वापस सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आएं और फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स भरें।

वहीं SAIL अप्रेंटिस 2024 में ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार को nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्टकर करना होगा और फिर सेल की वेबसाइट पर आकर फॉर्म और डिटेल्स को भरना होगा।

- फॉर्म भरने के लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस डिटेल्स और बेसिक पर्सनल डिटेल्स की आवश्यकता होगी। वैकेंसी से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें। साथ ही ध्यान रखें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट करने से पहले सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर लें। फाइनल सब्मिशन फॉर्म को जरूर डाउनलोड कर लें।

SAIL अप्रेंटिस पदों के लिए कितनी सैलरी मिलेगी?

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया 2024 में सभी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है।

  • ट्रेड अप्रेंटिस के पद के लिए महीने की सैलरी 30 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक हो सकती है। 

  • टेक्नीशियन पद के लिए महीने की सैलरी 35 हजार रुपए से 60 हजार रुपए तक हो सकती है। 

  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए सैलरी 60 हजार रुपए से 1 लाख 50 हजार रुपए तक हो सकती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Sail Official and Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।