सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। SAIL यानी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कई वैकेंसी जारी की हैं, जिसमें ट्रेड, टेक्निशियन और ग्रेजुएट अप्रेंटिस शामिल हैं। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की नई वैकेंसी के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस 18 सितंबर से शुरू हो चुका है और आखिरी तारीख 30 सितंबर ही है। ऐसे में इच्छुक अभ्यार्थी SAIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्निशियन और ग्रेजुएट पदों पर अप्रेंटिसशिप किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि किस पद पर कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन से जुड़ी सभी डिटेल्स
सेल राउरकेला स्टील प्लांट में एक साल के ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा। यानी ट्रेड अप्रेंटिस, टेक्नीशियन और ग्रेजुएशन अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले किसी भी कैटेगरी के लोगों को किसी भी तरह की एप्लीकेशन फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
इसे भी पढ़ें: महाप्रबंधक समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता से लेकर आवेदन की प्रक्रिया तक पूरी जानकारी
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अप्रेंटिस 2024 वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का एग्जाम नहीं देना होगा। ट्रेड, डिप्लोमा या डिग्री में हासिल अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा।
SAIL अप्रेंटिस 2024 में आईटीआई पद पर अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sail.co.in पर जाएं। इस साइट पर इस या अन्य भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ें। अब अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipndia.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्ट कर लें। रजिस्टर करने के बाद वापस सेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आएं और फॉर्म में पर्सनल डिटेल्स भरें।
वहीं SAIL अप्रेंटिस 2024 में ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार को nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्टकर करना होगा और फिर सेल की वेबसाइट पर आकर फॉर्म और डिटेल्स को भरना होगा।
- फॉर्म भरने के लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस डिटेल्स और बेसिक पर्सनल डिटेल्स की आवश्यकता होगी। वैकेंसी से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें। साथ ही ध्यान रखें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट करने से पहले सभी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर लें। फाइनल सब्मिशन फॉर्म को जरूर डाउनलोड कर लें।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया 2024 में सभी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Sail Official and Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।