herzindagi
hssc.gov.in, haryana police constable vacancy

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन से जुड़ी सभी डिटेल्स

हरियाणा में पुलिस कांस्टेबल के लिए 5600 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके आवेदन की आखिरी डेट 24 सितंबर 2024 है। आइए, यहां जानते हैं आवेदन कैसे और कहां किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-09-11, 14:17 IST

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) ने पुलिस जनरल ड्यूटी (जेडी) कांस्टेबल की भर्ती निकाली है। पु्लिस कांस्टेबल के 5600 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार, आवेदन करना चाहते हैं वह एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में महिलाओं के लिए कितनी है वैकेंसी?

HSSC की नोटिफिकेशन के मुताबिक, कांस्टेबल पदों पर 5600 वैकेंसी निकाली गई हैं। जिसमें से 600 सीटें महिलाओं के लिए हैं और 4000 पर पुरुष आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन की शर्तें 

  • हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में सिर्फ वही उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने ग्रुप सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलीट टेस्ट (CET) पास किया है और अन्य एजुकेशन क्वालिफिकेशन्स को पूरा करते हैं। 
  • इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार का 10वीं में हिंदी या संस्कृत में से एक विषय का पढ़ा होना चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक, हायर एजुकेशन वाले उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का एक्ट्रा वेटेज नहीं मिलेगा।  
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन के साथ उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा भी तय की गई है। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ध्यान रहे कि उम्र की जांच 1 सितंबर 2024 से की जाएगी। 

haryana constable vacancy

  • आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट नियमों के अनुसार दी जाएगी। EWS/एसएससी/पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम उम्र में पांच वर्ष की छूट नियमों के अनुसार देने का प्रावधान है। नियमों की जानकारी आपको HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

इसे भी पढ़ें-  12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में भर्ती का मौका, जानें कैसे करना है अप्लाई?

  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। भर्ती के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है, यहां डिटेल में बताया गया है। 

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in के होम पर पेज दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें। 
  • अब मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। 
  • एप्लिकेशन फॉर्म में डिटेल्स भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। 
  • ध्यान रहे कि सभी डिटेल्स को भरने और अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही सबमिट करें। बता दें, भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और किसी भी तरह का ऑफलाइन फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा। 

हरियाणा पुलिस भर्ती 2024 के लिए सेलेक्शन प्रोसेस

Haryana Police Constable Bharti

हरियाणा पुलिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को सेलेक्शन चार स्टेज के आधार पर होगा। जिसमें सबसे पहले CET की मेरिट लिस्ट बनेगी। मेरिट के आधार पर ही उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल स्क्रीनिंग के बाद आखिर में नॉलेज टेस्ट भी होगा। 

इसे भी पढ़ें- महाप्रबंधक समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता से लेकर आवेदन की प्रक्रिया तक पूरी जानकारी 

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में पुरुषों और महिलाओं को दौड़ लगाकर दिखानी होगी। जिसमें पुरुषों को 12 मिनट में 2.5 किमी और महिलाओं को 6 मिनट में 1 किमी की दौड़ लगानी होगी। 

HSSC की रिजर्व बटालियन वैकेंसी

HSSC ने पुलिस कांस्टेबल के साथ ही रिजर्व बटालियन के लिए भी 1000 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें सिर्फ पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं, महिलाओं के लिए रिजर्व बटालियन में कोई वैकेंसी नहीं है। 

 

हरियाणा पुलिस भर्ती 2024 के आवेदन की आखिरी डेट

आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि भर्ती कांस्टेबल की 3 कैटेगरी के लिए हैं। जिसमें पहला जनरल ड्यूटी मेल, दूसरा फीमेल कांस्टेबल और तीसरा भारतीय रिजर्व बटालियन है। आवेदन 10 सितंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं और 24 सितंबर रात 11.59 तक ही किए जा सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi, Jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।