नौसेना में नौकरी करने की चाह रखने वाले कैंडिडेट के लिए खुशखबरी है। 12वीं पास युवाओं को इसमें नौकरी करने का मौका मिल सकता है। दरअसल इंडियन नेवी की ओर से एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो कि निर्धरित अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी।
इस पद पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। हालांकि, इससे पहले आपको योग्यता के बारे में जान लेना जरूरी है। इस आर्टिकल में आपको फॉर्म भरने और योग्यता से जुड़ी शर्तों के बारे में बताया गया है।
कौन कर सकता है आवेदन? (Indian Navy Recruitment 2024 Eligibility)
भारतीय नौसेना भर्ती में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) बायोलॉजी, भौतिकी और रसायन विज्ञान विषयों में पास होना चाहिए। इसमें कम से कम अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, अभ्यर्थी के प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसदी अंक होना जरूरी है। आयु सीमा को लेकर बात करें तो 01 नवम्बर 2003 और 30 अप्रैल 2007 के बीच जन्में अभ्यर्थी ही इसमें भाग ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
कैस करें आवेदन?(Indian Navy Recruitment 2024 How To Apply)
- सबसे पहले आपको भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद, आपको 'होम' बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद, ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- यहां से अपना राज्य चुनें, कैप्चा कोड डालें और आगे बढ़ें।
- यदि आप पहली बार भारतीय नौसेना का फॉर्म भर रहे हैं तो आपको पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आपको अपने आईडी पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।
- फिर, अपनी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद, अपने आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान स्कैन करके अपलोड करें।
- अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करें।
- फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आखिर में, इस फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए अपने पास अवश्य रखें।
चयन प्रक्रिया (Indian Navy Recruitment 2024 Selection Process)
इस भर्ती में चयन प्रक्रिया पात्रता के अनुसार की जाएगी। पात्रता के आधार पर ही कैंडिडेट का नाम शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और इन उम्मीदवारों को पीएफटी में शामिल होना होगा। इस प्रक्रिया को पास करने के बाद, अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। अंत में, मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। इन सभी चरणों में सफल होने के बाद, उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह दी जाएगी। नेवी की इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए सीबीएसई ने जारी किया सैंपल पेपर, यहां से करें डाउनलोड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों