herzindagi
aiims Guwahati recruitment apply online process

AIIMS Guwahati Recruitment 2024: एम्स गुवाहाटी में प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, जानें योग्यता और कैसे करें आवेदन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी ने 11 एसोसिएट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। एम्स की ऑफिशियल साइट aiimsguwahati.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-09-05, 20:11 IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी ने एम्स गुवाहाटी के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस परीक्षा के माध्यम से, एम्स गुवाहाटी 11 अतिरिक्त प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aiimsguwahati.ac.in पर जाएं। एम्स गुवाहाटी भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त, 2024 से शुरू होकर  13 सितंबर, 2024 तक ईमेल के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकते हैं।

एम्स गुवाहाटी के इन पदों पर निकली भर्ती

AIIMS Recuritment

एम्स गुवाहाटी भर्ती 2024 अधिसूचना में विभिन्न संकाय पदों के लिए 11 रिक्तियां, जिसमें एडिशनल प्रोफेसर के 2 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 3 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 6 पद शामिल हैं। उम्मीदवार एम्स गुवाहाटी भर्ती 2024 की ऑफिशियल साइट पर जाकर आवेदन से जुड़ी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें।

एम्स गुवाहाटी आवेदन के लिए योग्यता और फीस

इसे भी पढ़ें-NID DAT 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जानें किन प्रोग्राम में ले सकते हैं दाखिला

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निकाले गए पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमडी या एमएस की डिग्री होनी चाहिए। प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों  की उम्र अधिकतम उम्र 58 साल है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पोस्ट के लिए अधिकतम उम्र 50 साल है। इन पदों के लिए आवेदन फीस ओबीसी, सामान्य, ईडब्ल्यूएस के लिए 1500 रुपये और एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला वर्ग के लिए शून्य है।

कैसे करें एम्स गुवाहाटी भर्ती के लिए आवेदन?

AIIMS Recuritment  Apply Process

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले AIIMS गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://aiimsguwahati.ac.in  पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आप जिस पद के लिए आप आवेदन करने जा रहे हैं,उस नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।  
  • इसके बाद नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • यहां पर मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करें।
  • फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने के बाद, अपना आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन तीन भर्तियों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।