AIIMS Recruitment 2024 Eligibility And Application Process: सरकारी नौकरी और प्रोफेशर बनने की चाहत रखने वालों के लिए यह बड़ी खबर है। दरअसल, एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अगस्त से शुरू कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों के भीतर एम्स रायबरेली की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले चलिए हम आपको इसके लिए तय की गई पात्रता और मापदंड के बारे में बताते हैं।
भर्ती विवरण (AIIMS Recruitment 2024 Vacancy Details)
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से कुल 95 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होंगी। इनमें प्रोफेसर के लिए 26 पद, एडिशनल प्रोफेसर के लिए 22 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 20 पद और सहायक प्रोफेसर के लिए 27 पद तय किए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल साइट पर विजिट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-जानें एम्स और अन्य मेडिकल कॉलेज में क्या है अंतर?
कैसे करें आवेदन? (AIIMS Recruitment 2024 Application Process)
- एम्स में प्रोफेश के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर जाएं।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद, जैसे ही आपको भर्ती से संबंधित टेक्स्ट नजर आए उसपर क्लिक करें। इसके लिए आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर टैप करना है।
- इसे ओपन करने के बाद, आपको पहले Don't have account? Register लिंक पर क्लिक करना है।
- यहां मांगी गई आवश्यक डिटेल को भरकर सब्मिट करने के बाद आपका पंजीकरण हो जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- अंत में कैंडिडेट इस भर्ती के लिए निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर जरूर रख लें, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिक्कत न हो।

आवेदन शुल्क (AIIMS Recruitment 2024 Application Fees)
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को GST शुल्क सहित 2360 रुपये भी आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में GST शुल्क 18% के साथ मात्र 1180 रुपये का भुगतान करना होगा। खास बात यह है कि पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थी को इसमें आवेदन करने के लिए कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें-CISF में कांस्टेबल फायरमैन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों के लिए है वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों