CISF Constable Fireman Recruitment 2024: सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने नोटिफिकेशन जारी की है। इसके तहत CISF कॉन्स्टेबल/फायर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। सीआईएसएफ द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 1130 वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक भर्ती पोर्टल, cisfrectt.cisf.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आइए हम आपको इस फॉर्म से संबंधित पूरी डिटेल्स बताते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तारीख (CISF Constable Fireman Recruitment 2023 Important Dates)
CISF द्वारा जारी विज्ञाप्ति के अनुसार, कॉन्स्टेबल/फायर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक पोर्टल cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार आखिरी तारीख 30 सितंबर (रात 11 बजे) तक अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि फॉर्म भरने के दौरान उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। वहीं, SC, ST और ESM वर्गों के उम्मीदवारों को इस भर्ती में कोई शुल्क नहीं देना होगा।
योग्यता और मानदंड (CISF Constable Fireman Recruitment 2023 Eligibility)
इस भर्ती के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना बेहद जरूरी है। CISF द्वारा जारी कॉन्स्टेबल/फायर की भर्ती की नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, 30 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर उम्र सीमा तय की जानी है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना CISF Constable Fireman Notification 2024 पर क्लिक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-CRPF और CISF में क्या है अंतर, जानिए उनके कार्य से लेकर सुविधाओं तक सब कुछ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों