Supreme Court Vacancy 2024: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया से लेकर सेलेक्शन प्रोसेस तक जानें पूरी डिटेल्स

Supreme Court Junior Attendant Vacancy 2024: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 23 अगस्त से 12 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

junior court assistant qualification

SCI Recruitment 2024 For Junior Attendant: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। खासकर जो उम्मीदवार कोर्ट में नौकरी करने की चाहत रखते हैं, उनके लिए सुप्रीम कोर्ट की वैकेंसी काम की हो सकती है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर कोर्ट अटेंडेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू होगी और कैंडिडेट इसकी आखिरी तारीख 12 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार तय तारीखों के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से SCI की ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। बात इसके चयन प्रक्रिया की करें तो इसमें लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक हर प्रोसेस से कैंडिडेट को गुजरना होगा। फॉर्म भरने से पहले आइए हम आपको इस भर्ती की योग्यता, आवेदन प्रोसेस और शुल्क आदि के बारे में विस्तार से बताते हैं।

आवश्यक योग्यता (Supreme Court Recruitment 2024 Eligibility)

Supreme court vacancy

सुप्रीम कोर्ट की जूनियर कोर्ट अटेंडेंट भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं या मैट्रिक में पास होना चाहिए। साथ ही, कैंडिडेट के पास पाक कला (Cooking/ Culinary Arts) में 1 वर्षीय डिप्लोमा और तीन साल का कुकिंग में अनुभव होना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होना अनिवार्य है। हालांकि, अधिकतम आयु में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें, उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क (Supreme Court Recruitment 2024 Application Fees)

SCI Junior Court Attendant Recruitment

जूनियर अटेंडेंट भर्ती में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के लिए 200 रुपये शुल्क तय है। आपको बता दें, शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। इसके लिए Junior Court Attendant Exam 2024 Notification Link पर क्लिक करके डायरेक्ट नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-भारत में कितनी तरह की है अदालत, जानें किस कोर्ट का क्या है काम?

सिलेक्शन प्रोसेस (Supreme Court Recruitment 2024 Selection Process)

supreme court vacancy

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में भाग लेकर अच्छे नंबर से पास होना होगा। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। इसमें पास करने के बाद आखिर में, उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि रिटेन टेस्ट 100 अंकों, प्रैक्टिकल स्किल टेस्ट 70 अंकों और इंटरव्यू 30 अंकों के लिए किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-जामिया से कम फीस में डिस्टेंस मोड में करें ये शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स, करियर बनाने में नहीं होगी दिक्कत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP