herzindagi
different types of courts in India and their functions

भारत में कितनी तरह की है अदालत, जानें किस कोर्ट का क्या है काम?

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के अलावा भी भारत में कई और भी अदालतें हैं, जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। आइए हम आपको इस बारे में आज बताते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-06-26, 16:16 IST

किसी भी दोषी को सजा सुनाने के लिए हर देश में अदालत होती है। आपने भी कई बार किसी मुकदमें को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से हाईकोर्ट और यहां से फिर सुप्रीम कोर्ट में ट्रांस्फर होते सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है और ये कैसे काम करता है? अगर नहीं जानते हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। साथ ही, भारत में कितने तरह के कोर्ट मौजूद हैं, इस बारे में भी हम यहां विस्तार से जानेंगे। 

भारत में कितनी अदालते हैं?

भारत में मुख्य रूप से 6 तरह की अदालते मौजूद हैं। इनमें सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, ट्रिब्यूनल, फास्ट ट्रैक कोर्ट और लोक अदालत शामिल हैं। ज्यादातर मामलों की जांच और सुनवाई इसी कोर्ट में होती है। चलिए अब आपको इन अदालत के काम के बारे में जानते हैं। 

सुप्रीम कोर्ट के कार्य क्या हैं?

different types of courts and its work

सुप्रीम कोर्ट को देश का सर्वोच्च न्यायालय कहा जाता है। यह यदि किसी मामले में अपना फैसला सुना दे, तो फिर इसे बदलना मुश्किल होता है। इसके फैसले को या तो राष्ट्रपति को अपील करके बदला जा सकता है या फिर सुप्रीम कोर्ट की ही किसी बड़ी बेंच द्वारा मामले पर दोबारा सुनवाई हो सकती है।

हाईकोर्ट के कार्य क्या हैं?

जानकारी के लिए बता दें कि हाईकोर्ट किसी भी राज्य की सबसे बड़ी अदालत होती है, जो सुप्रीम कोर्ट के ठीक नीचे आती है। हाईकोर्ट अगर किसी मुकदमे में कोई फैसला दे देता है, तो उसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के कार्य क्या हैं?

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को तो आप नाम से ही समझ सकते हैं कि यह हर जिले में होती है। इसके अंदर जिले भर में होने वाले मामले की सुनवाई होती है। बता दें, यहां के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।

ट्रिब्यूनल के कार्य क्या हैं?

ट्रिब्यूनल का मतलब होता है- अर्द्ध-न्यायिक संस्था। इसकी स्थापना प्रशासनिक या कर-संबंधी विवादों को हल करने के लिए की गई है। 

इसे भी पढ़ें- बिना वकील के अपना केस लड़ें, जानें नियम और टिप्स

फास्ट ट्रैक कोर्ट के कार्य क्या हैं?

फास्ट ट्रेक कोर्ट एक स्पेशल कोर्ट है, यह तब काम करता है, जब किसी मामले में फैसला तेजी से चाहिए होता है। इस तरह के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डाला जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में ज्यादातर बलात्कार और पॉक्सो के मामलों की सुनवाई की जाती है।

इसे भी पढ़ें- जानें कोर्ट मैरिज से जुड़े ये नियम

लोक अदालत के कार्य क्या हैं?

what are the  high courts in india

लोक अदालत में दोनों पक्षों के बीच समझौता करके मामले को शांति से निपटाया जाता है। अगर आप किसी मामले में दोनो पक्षों के मुकदमेबाजी से बचना चाहते हैं और आपस में सुलह करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप लोक अदालत का रुख कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- जानिए भारत में होने वाली कोर्ट मैरिज और सिविल मैरिज में क्या है फर्क

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।