इस स्कॉलरशिप के जरिए लड़कियों को मिलेंगे 1 लाख रुपये, जानें आवेदन करने का तरीका

इंफोसिस फाउंडेशन के जरिए आपको आसानी से स्कॉलरशिप मिल सकता है। चलिए जानते हैं पूरी प्रक्रिया। 

 

scholarships for girls in India

भारत में कई सारी स्कॉलरशिप का विकल्प मिलता है। ऐसे में अगर आप भी स्कॉलरशिप के जरिए पढ़ाई करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इंफोसिस फाउंडेशन के जरिए आसानी से स्कॉलरशिप ले सकते हैं। ऐसे में यह बैचलर कर रही लड़कियों को मौका दिया गया है।

इंफोसिस फाउंडेशन स्कॉलरशिप

इंफोसिस फाउंडेशन ने 2024-25 के लिए "इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम" की शुरुआत की है जिसका जरिए ग्रेजुएशन के पहले वर्ष की लड़कियों को आर्थिक सहायता मिल सकता है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिए फाउंडेशन उन छात्राओं की मदद करना चाहती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छुक हैं। इस पहल से छात्राओं को न केवल शिक्षा का अवसर मिलेगा, बल्कि उनके करियर के विकास में भी मदद मिलेगी।

किसको मिलेगा यह लाभ

can apply iet india scholarship program

इंफोसिस फाउंडेशन स्कॉलरशिप उन छात्रों को दिया जाएगा जिसके घर के इंकम 8 लाख से कम है। ऐसे में यह स्कॉलरशिप देने से पहले छात्रों का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ ही उनका एक इंटरव्यू भी होगा। इस इंटरव्यू के आधार पर यह तय किया जाएगा कि छात्र को स्कॉलरशिप मिलना चाहिए या नही।

इसे भी पढ़ें :IET India Scholarship 2024: आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम में 10 लाख रुपये पाने के लिए ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • प्रमाण-पत्र
  • जेईई/ सीईटी/नीट का स्कोरकार्ड
  • इनकम सर्टिफिकेट

इसे भी पढ़ें :कॉलेज की ये डिग्रियां आपको दिला सकती हैं सबसे ज्यादा सैलरी, जानें कहां मिलेंगे ये कोर्सेज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP