PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता और देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

PGCIL Recruitment 2024: पीजीसीआईएल में ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 8 सितंबर तय की गई है। 

pgcil recruitment  for trade apprentice vacancy

PGCIL Recruitment 2024 Eligibility And Application Process: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की ओर से ट्रेड अप्रेंटिसशिप के लिए 1072 पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी 20 अगस्त से शुरू हो गई है, जो कि निर्धारित अंतिम तारीख 8 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। एप्लीकेशन ऑनलाइन माध्यम से PGCIL की ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर भर सकते हैं। हालांकि, फॉर्म भरने से पहले आपको योग्यता से लेकर आवेदन शुल्क तक की सारी जरूरी जानकारी होना जरूरी है। आइए हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताते हैं।

पात्रता एवं मापदंड (PGCIL Recruitment 2024 Eligibility and Criteria)

PGCIL Apprentices Recruitment

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास पदानुसार संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/बीएससी इंजीनियरिंग/बीई/ बीटेक/ एमबीए (एचआर)/ पीजी डिप्लोमा/ MSW/ बैचलर डिग्री इन मास कम्युनिकेशन/ लॉ में बैचलर आदि की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 साल होना अनिवार्य है। आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर 1027 नियुक्तियां की जाएंगी।

एप्लीकेशन प्रॉसेस (PGCIL Recruitment 2024 Application Process)

इस भर्ती में भाग लेने के लिए आपको पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ध्यान रहे एक से अधिक बार आवेदन करने से आपका फॉर्म भी रिजेक्ट किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- CISF में कांस्टेबल फायरमैन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों के लिए है वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

आवेदन शुल्क (PGCIL Recruitment 2024 Application Fees)

pgcil recruitment  for trade apprentice eligibility

खास बात यह है कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क जमा नहीं करना है। अगर आप इसमें शामिल होने के लिए नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार पात्रता पूरी करते हैं, तो आप निशुल्क ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार वेबसाइट का अवलोकन अवश्य कर लें। आप चाहें तो PGCIL Recruitment 2024 Notification पर क्लिक करके डायरेक्ट नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- 10वीं पास स्टूडेंट पा सकते हैं ISRO की ये नौकरी, बस ऐसे करना होगा आवेदन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP