भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, केरल के तिरुवनंतपुरम में लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसने वेल्डर, फिटर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, टर्नर, मशीनिस्ट, हैवी व्हीकल ड्राइवर 'ए', कुक, लाइट व्हीकल ड्राइवर 'ए', मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक सहित कुल 30 सीटों के लिए आवेदन जारी किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट - https.www.isro.gov.in पर जाकर 27 अगस्त से लेकर 10 सितंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार पद और योग्यता के अनुसार 1,42,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
कैसे करें इसरो के पदों पर आवेदन (How to apply for technical assistant in ISRO 2024)
इसे भी पढ़ें-CISF में कांस्टेबल फायरमैन भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों के लिए है वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन?
- इसरो (ISRO) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.isro.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर, अपना संपर्क नंबर और विवरण को डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद आपको रजिस्टर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
- इसका इस्तेमाल कर आप अपने आवेदन फॉर्म खोलकर भर सकते हैं।
- अब फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- फॉर्म भरने के बाद चेक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड करें।
शैक्षिक योग्यता (What is the qualification for technical assistant)
टेक्निकल पद के लिए उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्रथम श्रेणी में होना चाहिए। उम्मीदवारों को एनसीवीटी से वेल्डर ट्रेड में एसएसएलसी/एसएससी उत्तीर्ण होना चाहिए। भारी वाहन चालक 'ए'- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास 5 साल का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से कम से कम 3 वर्ष भारी वाहन चालक के रूप में और शेष अवधि हल्के मोटर वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। उनके पास एचवीडी लाइसेंस और पब्लिक सर्विस बैज भी होना चाहिए।
लाइट व्हीकल ड्राइवर 'ए' - उम्मीदवार मैट्रिक पास होना चाहिए। उम्मीदवार के पास लाइट व्हीकल ड्राइवर के रूप में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास वैध एलवीडी लाइसेंस होना चाहिए। कुक- अभ्यर्थियों को SSLC/SSC उत्तीर्ण होना चाहिए। किसी प्रतिष्ठित होटल/कैंटीन में कुक के रूप में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। मैकेनिस्ट, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और टर्नर के पद के लिए अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। इसरो के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-Neet UG काउंसलिंग के दौरान Medical College का चयन करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों