NID DAT 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, जानें किन प्रोग्राम में ले सकते हैं दाखिला

National Institute of Design 2025: उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन 2025 में प्रवेश लेने के लिए ऑफिशियल साइट admissions.nid.edu पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई है।

 
national institute of design  registration date

NID DAT 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन ने NID DAT 2025 पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को 3 दिसंबर, 2024 से पहले अपने आवेदन जमा करने होंगे। NID DAT 2025 प्रारंभिक परीक्षाएं 5 जनवरी, 2025 को आयोजित कराई जाएंगी। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल साइट admissions.nid.edu पर जा सकते हैं। DAT परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए, उम्मीदवार नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इंट्रेस एग्जाम के लिए साइन अप करते समय स्टूडेंट्स को BDes या MDes प्रोग्राम का चयन करना जरूरी है। चलिए जानते हैं कि इच्छुक उम्मीदवार कैसे आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस शुरू (National Institute of Design 2025 Registration Process)

National Institute of Design Registration Process

NID DAT 2024 B.Design और M.Design के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल साइट पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी देख सकते हैं।

  • आवेदन शुरू-3 सितंबर, 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि-3 दिसंबर, 2024
  • आवेदन पत्र जमा करने की तिथि-4 से 9 दिसंबर, 2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने का समय-24 दिसंबर, 2024
  • प्रारंभिक परीक्षा-5 जनवरी, 2025

इसे भी पढ़ें-आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

एनआईडी डीएटी 2025 रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कैसे करें?

  • उम्मीदवार ऑनलाइन admissions.nid.edu पर जाकर NID DAT 2025 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। अगर आप डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें।
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले NID DAT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट पर 'साइन अप' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पाठ्यक्रम का चयन करें और NID DAT ऑनलाइन आवेदन भरें।
  • अब मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • NID DAT आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें

एनआईडी डीएटी 2025 आवेदन शुल्क

National Institute of Design entrance exam

ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें। बता दें कि आवेदन किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर फीस जमा करना होगा। उम्मीदवार आवेदन-पत्र जमा करने के लिए क्रेडिट, डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग और यूपीआई की मदद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन तीन भर्तियों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP