कई लोग ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि वह कैसे ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी से बच सकते हैं। डिजिटलाइजेशन की वजह से लोगों जिंदगी काफी आसान बन गई है। वहीं, फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आप इन फ्रॉड का शिकार नहीं होना चाहती हैं, तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इंटरनेट बैंकिंग को सुरक्षित रख सकती हैं।
1)पब्लिक कंप्यूटर पर नेट बैंकिंग न करें
अगर आपके घर में लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है, तो आपको इंटरनेट बैंकिंग कभी भी साइबर कैफे के कंप्यूटर से नहीं यूज करना चाहिए, क्योंकि पब्लिक कंप्यूटर में ऐसे सॉफ्टवेयर हो सकते है जो आपके नेट बैंकिंग के आईडी पासवर्ड को चुरा सकते हैं। इसके अलावा, पब्लिक कंप्यूटर को कई लोग इस्तेमाल करते है, इसलिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल आपको पब्लिक कंप्यूटर पर नहीं करना चाहिए।
2)आईडी और पासवर्ड बदलना है जरूरी
इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आप जिस भी आईडी या पासवर्ड का यूज करती हैं उसे समय-समय पर बदलते रहना बहुत जरूरी है। इससे एक फायदा यह होगा कि अगर किसी अन्य व्यक्ति को आपके नेट बैंकिंग का आईडी या पासवर्ड पता होगा, तो वह आपके साथ फ्रॉड कर सकता है। बहुत से नेट बैंकिंग यूजर अपने आईडी पासवर्ड कोनियमित रूप से बदलते नहीं है, जिसके कारण वे ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार भी हो जाते हैं। अगर आप आईडी पासवर्ड समय-समय पर बदलती रहेंगी, तो किसी अन्य के द्वारा आपका आईडी- पासवर्ड जान पाना मुश्किल होगा और आप सुरक्षित रूप से ऑनलाइन बैंकिंग का यूज कर पाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें:ऑनलाइन बैंकिंग या पेमेंट एप्स का करते हैं इस्तेमाल तो कभी न करें ये 7 काम
3)एंटीवायरस का करें यूज
जिस भी लैपटॉप या कंप्यूटर पर आप नेट बैंकिंग कर रही हैं उसमें ओरिजिनल एंटी-वायरस इनस्टॉल करके रखें, क्योंकि कई सॉफ्टवेयर ऐसे होते हैं जो आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर अपने-आप इंस्टॉल हो जाते हैं और वह आपका पर्सनल डाटा भी चुरा सकते हैं। नेट बैंकिंग को सुरक्षित रखने के लिए आपको एंटीवायरस का यूज करना चाहिए। इसके अलावा, किसी भी अनजान ईमेल या लिंक पर क्लिक ना करें, क्योंकि इससे भी इंटरनेट बैंकिंग के दौरान फ्रॉड हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- कहीं आपके फोन के जरिए आप पर नजर तो नहीं रखी जा रही? ऐसे पता करें
इन टिप्स को ध्यान में रखकर ही आपको इंटरनेट बैंकिंग करनी चाहिए। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों