सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तीन भर्तियों के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 के तहत असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 38 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। उम्मीदवार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त से शुरू किए जाएंगे। चलिए जानते हैं कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों की योग्यता क्या होनी चाहिए।
लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि आवेदनकर्ता का जन्म 2 जुलाई 1979 से पहले और 1 जुलाई 1994 के बाद का नहीं होना चाहिए। आवेदन करने और फीस जमा करने की आखिरी तिथि 29 सितंबर, 2024 है। फॉर्म में हुई गलती को सही करने की तिथि 05 अक्टूबर, 2024 निर्धारित की गई है।
इसे भी पढ़ें-इंटरव्यू क्रैक करने के लिए जरूर करें गूगल के 3 फ्री ऑनलाइन कोर्स
लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए पदों पर आवेदन करने के लिए आवदेक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री साथ ही हिंदी भाषा पर उसकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। साथ ही, किसी राजकीय कार्यालय या विश्वविद्यालय के कार्यालय में कम से कम सात वर्षें का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आलेखन तथा लेखा नियमों की जानकारी जरूरी है।
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय( केन्द्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 के तहत योग्य कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए 38 पदों में 18 अनारक्षित, 10 ओबीसी, सात एससी और ईडब्ल्यूएस के तीन पद हैं।
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा 2024 के तहत असिस्टेंट रजिस्ट्रार के साथ दो अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसमें सिस्टम एनालिस्ट और उपसचिव आईटी हैं। इन भर्तियों में एक-एक पद हैं। सिस्टम एनालिस्ट भर्ती के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से 55 वर्ष होनी चाहिए। वहीं उपसचिव के लिए आयु 35 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन दोनों पदों पर आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर, 2024 है। ऑनलाइन आवेदन के साथ डॉक्यूमेंट की कॉपी को लोक सेवा आयोग कार्यालय में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तय की गई है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) और न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर भर्ती के लिए जल्द आवेदन शुरू कर सकता है।
इसे भी पढ़ें-यूनियन बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें यहां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।