लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक है। इस यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा वगैरह में एडमिशन ले सकते हैं। चलिए इसके बारे में आज हम आपको कुछ खास बातें बताते हैं।
कब हुई थी लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्थापना?
- साल 1921 में इस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू हुई थी। पिछले साल ही लखनऊ यूनिवर्सिटी के 102 साल पूरे हुए थे। 1 मई 1864 को हुसैनाबाद में कैनिंग कॉलेज की स्थापना हुई थी, जो आगे चलकर लखनऊ विश्वविद्यालय बना।
- हुसैनाबाद कोठी में अस्थायी स्कूल के तौर शुरू होकर यह अमीनाबाद के अमीनुद्दौला पार्क, कैसरबाग महल परिसर, लाल बारादरी होते हुए आखिर में बादशाहबाग स्थित वर्तमान परिसर तक पहुंचा है।
- इसी कैनिंग कॉलेज को 25 नवंबर 1920 को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया और फिर 1921 में यहां पढ़ाई की शुरुआत हो गई।
लखनऊ यूनिवर्सिटी का पुराना नाम क्या है?
View this post on Instagram
आपको जानकर भले ही इस बात पर विश्वास न हो पर लखनऊ यूनिवर्सिटी का पुराना नाम 'अवध यूनिवर्सिटी' था। इस यूनिवर्सिटी ने अपनी एक सदी पूरी करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है।
इसे भी पढ़ें:ये हैं भारत के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज, जानें यहां कैसे मिलेगा दाखिला
क्यों खास है लखनऊ यूनिवर्सिटी?
View this post on Instagram
लखनऊ यूनिवर्सिटी में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और शोध पाठ्यक्रमों में स्टूडेंट्स हर साल एडमिशन लेते हैं।(पहली बार जाने वाली हैं कॉलेज तो इन 3 बातों का रखें ध्यान)
इस विश्वविद्यालय केइतिहास की बात करें, तो यहां पर पहले सिर्फ ताल्लुकेदारों के बच्चे पढ़ाई करते थे। ताल्लुकेदार के बच्चों के लिए यह विशिष्ट संस्थान कॉल्विन ताल्लुकेदार के रूप में वर्ष 1889 में सामने आया। उससे पहले तक आम और खास सभी के बच्चे कैनिंग कॉलेज में ही पढ़ते रहे।
कितने छात्रों से हुई थी लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की शुरुआत?
View this post on Instagram
- साल 1864 में स्थापना के बाद, अगले दो साल तक यहां पर सिर्फ हाईस्कूल तक की पढ़ाई हुआ करती थी और कैनिंग कॉलेज में वर्ष 1864 से डिग्री कक्षाओं की शुरुआत की गई। शुरुआत में डिग्री स्तर पर सिर्फ आठ छात्र ही थे।
- लखनऊ विश्वविद्यालय में 1921 में शुरू हुए पहले शैक्षिक सत्र में डिग्री के साथ ही 12वीं के विद्यार्थी भी थे। इंटरमीडिएट का बैच पास होने के बाद, अगले साल यानी 1922 में यहां इंटर की पढ़ाई बंद हो गई।
आपको लखनऊ यूनिवर्सिटी के बारे में ये खास बातें जानकर कैसा लगा, हमें कमेंट करके बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik/instagram-lucknow university
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों