नए कॉलेज को लेकर सभी स्टूडेंट्स के मन में ढेर सारी उम्मीदों के साथ कुछ सवाल भी होते हैं। एक ओर स्टूडेंट्स यह सोचते हैं कि वह कॉलेज में अच्छे दोस्त बनाएंगे तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज उनके लिए बिल्कुल अनजानी जगह होती है। आने वाले कुछ दिनों में कॉलेज एडमिशन भी शुरू हो जाएंगे। अगर आप पहली बार कॉलेज जाने वाली हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आपको किन बातों का जरूर ध्यान रखना होगा।
आपको इस बात का डर छोड़ देना चाहिए कि कॉलेज में कैसे सीनियर होंगे और आप उनसे कैसे बात कर पाएंगे। आपको बस अपने कॉन्फिडेंस का बनाए रखना होगा। लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप घमंड करें। कॉलेज में पहले दिन से ही कॉन्फिडेंट रखना जरूरी होता है। कॉन्फिडेंट की कमी होने के कारण अक्सर स्टूडेंट्स नए लोगों से बातचीत करने में भई घबराते हैं लेकिन अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस होगा तो आप निडर होकर नए लोगों से मिल पाएंगे और उनसे अपने विचार भी व्यक्त कर पाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें-7000 रुपए महीने में भी पढ़ सकते हैं विदेश में, इस देश में मिलती है स्टूडेंट्स को आसानी से स्कॉलरशिप
पहली बार कोई भी स्टूडेंट अगर कॉलेज जाता है तो उसके लिए वह एकदम नई जगह होती है पर धीरे-धीरे कॉलेज में स्टूडेंट्स की कई सारी यादें बन जाती हैं। आपको यह समझना होगा कि जब तक आप आगे बढ़कर बात नहीं करेंगे तब तक आप सामने वाले को नहीं जान पाएंगे। इसलिए पहले दिन से ही सभी से बात करें और नए दोस्त बनाने की कोशिश करें। इसके अलावा आपको कैंपस की पूरी जानकारी भी रखनी चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः इन स्किल्स से कॉलेज स्टूडेंट्स बढ़ेंगे करियर में आगे
कॉलेज में ज्यादातर लोग वेशभूषा, भाषा, संस्कृति आदि में आपसे बिलकुल अलग हो सकते हैं इसलिए आपको सभी का आदर करना चाहिए और अपने व्यवहार का भी ध्यान रखना चाहिए। (भारत के इन मेडिकल कॉलेज में है सबसे कम फीस, सरकारी और प्राइवेट दोनों है शामिल)किसी से भी बात करते समय उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए अगर आप ऐसा करती हैं तो इससे आपकी ईमेज लोगों के सामने गलत सेट हो जाएगी और लोग आपसे बात करना कम कर देंगे।
इन सभी बातों का ध्यान आपको पहली बार कॉलेज जाते समय जरूर रखना चाहिए। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।