विदेशों में पढ़ना कितना आसान है? अधिकतर लोगों को लगता है कि ये बहुत ही ज्यादा मुश्किल है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा पैसा लगता है और बहुत सारी तैयारियां करनी पड़ती हैं। ये एक तरह से सच भी है क्योंकि अपने देश से बाहर जाकर पढ़ना आसान नहीं और रहने-खाने से लेकर कॉलेज की फीस तक ही बहुत कुछ होता है। पर क्या आप जानते हैं कि अगर आप सही तरीके से अप्लाई करें तो कई देशों में आपको बहुत ही आसानी से कम बजट में पढ़ने की सुविधा मिल जाएगी।
हरजिंदगी आपको अलग-अलग देशों की ऐसी यूनिवर्सिटीज और स्कॉलरशिप के बारे में बताएगी जिनमें स्टूडेंट्स को कम खर्च में पढ़ने की सुविधा मिलती है। इसी कड़ी में आज बात करते हैं नॉर्वे की जिसमें कई एक्सचेंज स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।
मैं आपको बता दूं कि भारत के सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तरह ही विदेशों में भी कई ऐसी यूनिवर्सिटीज होती हैं जिनमें कम फीस के साथ आप पढ़ाई कर सकते हैं। कई जगहों पर तो लगभग फ्री में ही पढ़ाई होती है। बस यहां आपको अपने कोर्स और नंबर के आधार पर यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन भेजनी होगी। अलग-अलग यूनिवर्सिटी का सिलेक्शन प्रोसेस भी अलग होता है और इसलिए अगर आपको कोई यूनिवर्सिटी समझ आती है तो उसके एप्लिकेशन प्रोसेस को ध्यान से पढ़ना होगा। इन यूनिवर्सिटीज में फीस काफी कम होती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इनमें सिलेक्शन प्रोसेस भी आसान है। नॉर्वे की यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन सिलेक्ट होने का आधार नॉर्वेजियन भाषा हो सकती है। हालांकि, कई यूनिवर्सिटी अंग्रेजी को भी आधार मानती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- NIRF Ranking 2022: जानें अपने देश की टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में
मैं आपको फिर यही कहूंगी कि इन यूनिवर्सिटीज में फीस तो वाकई काफी कम है और अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए बहुत से प्रोग्राम्स हैं, लेकिन यहां पर एडमीशन मिलना आसान नहीं है। आपको कई प्रोसेस स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ता है।(बच्चों को पढ़ाई के लिए ऐसे करें मोटिवेट)
इसे जरूर पढ़ें- बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए बेस्ट हैं उत्तर प्रदेश के बोर्डिंग स्कूल
फ्री पब्लिक यूनिवर्सिटीज के अलावा नॉर्वे में स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स भी बहुत से होते हैं और उनके बारे में जानकारी आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं। उनमें से कुछ सबसे अहम हैं-
आप अपने फील्ड के हिसाब से स्कॉलरशिप या यूनिवर्सिटी फंडिंग के बारे में सर्च कर सकते हैं। क्या आप ऐसे ही किसी और देश के बारे में भी जानकारी चाहते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।