herzindagi
boarding school near uttar pradesh

बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए बेस्ट हैं उत्तर प्रदेश के बोर्डिंग स्कूल

अगर आप उत्तर प्रदेश में अपने बच्चे के लिए बेहतर बोर्डिंग स्कूल तलाश रहें हैं। तो इन स्कूलों के बारे में जरूर जानें।
Editorial
Updated:- 2022-07-17, 10:00 IST

हर माता-पिता अपने बच्चे अच्छे भविष्य के बारे में सोचते हैं। ऐसे में उनकी स्कूली शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है। कई बच्चे बहुत शैतान होते हैं या कई घरों में पढ़ाई का माहौल नहीं होता है। बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए उन्हें ऐसी जगह की जरूरत होती है, जहां उन्हें अनुशासित रखा जाए। ऐसे में बोर्डिंग स्कूल सबसे बेहतर होते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश के फेमस बोर्डिंग स्कूलों के बारे में बताएंगे। जहां आप अपने बच्चों का एडमिशन करवा सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए जानते उत्तर प्रदेश की स्कूलों के बारे में-

जवाहर नवोदय विद्यालय, लखनऊ

best boarding school near uttar pradesh

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूं तो कई बेहतरीन स्कूल हैं। लेकिन अगर आप अपने बच्चे को सरकारी विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं। तो आप जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चे को पढ़ा सकते हैं। यहां पर बच्चों के रहने की बेहतर व्यवस्था है, साथ ही इसके अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में बच्चों की देखरेख और रहने की ठहरने की बेहतर व्यवस्था है।

इसे भी पढ़ें-भारत के सबसे महंगे स्कूलों के बारे में जानें

आर्मी पब्लिक स्कूल, लखनऊ

boarding schools uttar pradesh

अगर आप आर्मी में हैं और वहां पर अपने बच्चे को पढ़ाना चाहते हैं। तो सेना के अंतर्गत आने वाले बोर्डिंग स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला करवा सकते हैं। लखनऊ का आर्मी पब्लिक स्कूल लोगों के बीच बेहद प्रसिद्ध है, यहां पर पढ़ने के लिए आपके बच्चे को एग्जाम क्वालीफाई करना पड़ेगा। साथ ही वहां पर उसे बतौर फौजी तैयार किया जाएगा। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को आर्मी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, यह स्कूल आपके स्कूल आपके बेस्ट होगा। लखनऊ के अलावा भी कई अन्य शहरों में आर्मी के स्कूल हैं, जहां पर रहने और पढ़ने की सुविधा है।

श्रीराम स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल,लखनऊ

top boarding school in uttar pradesh

अगर आप अपने बच्चे को किसी प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, तो आप उसे श्री रामस्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पढ़ने का मन बना सकते हैं। यहां पर आपके बच्चे की सभी तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी। यहां की हॉस्टल फीस कुल 70,000 रुपये है। साथ ही फीस की बात करें तो यहां की फीस 47,000 रुपये के आसपास है।

इसे भी पढ़ें-जानें भारत के बेस्ट सरकारी बोर्डिंग स्कूलों के बारे में

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल

list of boarding school in uttar pradesh

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल उत्तर प्रदेश के सबसे बेहतरीन बोर्डिंग विद्यालयों में से एक है। ऐसे में अगर अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल आपके लिए बेहतर ऑप्शन हैं। हालांकि इस बोर्डिंग स्कूल की वार्षिक फीस 1,60,000 के आसपास है। इसलिए यह स्कूल आपके बजट से बाहर भी जा सकता है।

उत्तर प्रदेश के अन्य बेस्ट बोर्डिंग स्कूल

  • जीनियस ग्लोबल स्कूल, नोएडा
  • जागरण पब्लिक स्कूल, लखनऊ
  • मानस स्थली स्कूल, बरेली
  • डॉक्टर मारिया रेसिडेंशियल स्कूल, आगरा
  • शांति निकेतन विद्यापीठ, मेरठ
  • भक्तिवेदांत गुरुकुल इंटरनेशनल, वृंदावन
  • संविद गुरुकुलम, वृंदावन

तो ये थे उत्तर प्रदेश के जाने माने बोर्डिंग स्कूल, जहां आप अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit-google searches

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।