Union Bank Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वालों के लिए गोल्डन चांस है। दरअसल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने देशभर के 25 राज्यों में अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके लोगों को जानकारी दे दी गई है। इस अधिसूचना के अनुसार भर्ती की प्रक्रिया 28 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है। इस पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट 17 सितंबर निर्धारित की गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी गवर्नमेंट अप्रेंटिसशिप पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in या NATS पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कर सकते हैं। इससे पहले अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए पात्रता और मापदंड के बारे में जरूर जान लें। आइए हम आपको इस बारे में बताते हैं।
योग्यता और मानदंड (UBI Apprentice Recruitment 2024 Eligibility)
अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही, 1 अगस्त 2024 तक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना जरूरी है। हालांकि, आरक्षित वर्ग वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
बात आवेदन शुल्क की करें तो जनरल और ओबीसी वर्ग को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, कुछ वर्गों को एप्लिकेशन फीस में छूट दी जाएगी। इसमें, एससी, एसटी और महिला वर्ग शामिल हैं। इन्हें केवल 600 रुपये ही पेमेंट करने होंगे। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी वर्ग के कैंडिडेट को 400 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें- इंटरव्यू क्रैक करने के लिए जरूर करें गूगल के 3 फ्री ऑनलाइन कोर्स
सेलेक्शन प्रोसेस (UBI Apprentice Recruitment 2024 Selection Process)
यूनियन बैंक में अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट में भाग लेना होगा। आपको बता दें, यह ऑनलाइन टेस्ट 100 नंबर का होगा, जिसमें बहुवैकल्पिक 100 सवाल पूछे जाएंगे। बात सिलेबस की करें तो परीक्षा में जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एवं रीजनिंग एप्टीट्यूड और कंप्यूटर नॉलेज जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए कैंडिडेट को केवल 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-एम्स में प्रोफेसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी आवश्यक डिटेल्स
ऑनलाइन टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद, उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि से गुजरना होगा। सभी चरणों में सफल होने के बाद ही उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 15000 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे। आपको बता दें, नोटिफिकेशन के अनुसार, अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष की है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों