Anganwadi Recruitment 2024: घर बैठी महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने का सुनहरा मौका, जानें इस वैकेंसी के लिए कैसे करन है आवेदन?

Anganwadi Recruitment 2024: आंगनवाड़ी में नौकरी करना महिलाओं के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। पश्चिम बंगाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायक के पदों पर भर्ती निकाली गई है। आइए इसके लिए आवेदन करने की प्रोसेस बताते हैं। 

Anganwadi Recruitment  details in hindi

Anganwadi Vacancy 2024: घर बैठी महिलाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, पश्चिम बंगाल महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायक के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों भर्ती के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट icdspsbdn।in पर विजिट करना होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख 18 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरना है, इस बारे में जानने के लिए पढ़ें यह लेख।

जरूरी योग्यता (Anganwadi Vacancy 2024 Eligibility)

Sarkari Naukri for th women

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर रही महिलाओं के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं क्लास में पास होना जरूरी है। बात उम्मीदवारों के उम्र की करें तो इसके लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 साल होना अनिवार्य है।

आपको बता दें, इस भर्ती के जरिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायक के कुल 854 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड लखनऊ ने निकाली असिस्टेंट और ऑपरेटर के पद पर भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

कैसे करें आवेदन (Anganwadi Recruitment 2024 Application Process)

  • आंगनवाड़ी के पदों पर अप्लाई करने के लिए पश्चिम बर्दमान जिले के बाल विकास परियोजना कार्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट icdspsbdn.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर दिख रहे भर्ती के सेक्शन में जाना है।
  • फिर, उम्मीदवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या आंगनवाड़ी सहायक के पदों के लिए नोटिफिकेशन देखें।
  • इसके बाद, कैंडिडेट नोटिफिकेशन में दी गई पात्रता मानदंडों को ध्यान से पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri for women
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी को आवश्यक दस्तावेजों जैसे- शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि को अपलोड करना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद अच्छे से रिचेक करें और अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
  • अंत में एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।

इसे भी पढ़ें-ICAI CA Foundation की 13 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा, ऐसे करें अपना Admit Card Download

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP