herzindagi
ICAI Exam Schedule

ICAI CA Foundation की 13 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा, ऐसे करें अपना Admit Card Download

ICAI CA Foundation September 2024: आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन सितंबर सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-08-29, 14:15 IST

ICAI CA Foundation September 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने चार्टर्ड एकाउंटेंट फाउंडेशन कोर्स सितंबर 2024 सत्र की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों के पास पंजीकरण संख्या और पासवर्ड याद रखना जरूरी है। सीए फाउंडेशन सितंबर 2024 परीक्षा 13, 15, 18 और 20 सितंबर को निर्धारित समय पर होगी। आइए इसी के साथ हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की विधि बताते हैं। साथ ही, आपको परीक्षा के पैटर्न भी बताएंगे। 

सीए फाउंडेशन का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें? (How To Download ICAI CA Foundation 2024 Admit Card)

ICAI CA Foundation exam pattern

  • आईसीएआई फाउंडेशन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट eservices.icai.org पर जाएं।
  • यहां पेज पर दिख रहे सीए फाउंडेशन एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड यानी डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, यहां से आप इसका पीडीएफ डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-  ICAI CA Full Form in Hindi: क्या आपको पता है आईसीएआई का फुल फॉर्म? जानिए एग्जाम डेट, रिजल्ट और इससे जुड़ी सारी जानकारी

सीए फाउंडेशन का परीक्षा पैटर्न (ICAI CA Foundation 2024 Exam Pattern)

CA foundation exam pattern

सीए फाउंडेशन परीक्षा में कुल चार पेपर होते हैं। पेपर1 अकाउंटिंग पर केंद्रित होता है और पेपर 2 में बिजनेस लॉ को कवर करता है। वहीं, पेपर 3 तीन खंडों बिजनेस मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग और सांख्यिकी में विभाजित होता हैं। पेपर 4 का सब्जेक्ट बिजनेस इकोनॉमिक्स से संबंधित होता है। बात एग्जाम के दौरान समय सीमा की करें तो परीक्षा में पेपर 1 और 2 के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। जबकि, पेपर 3 और 4 के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दें, पेपर 1 और 2 सब्जेक्टिव होते हैं, लेकिन पेपर 3 और 4 में ऑब्जेक्टिव सवाल आते हैं। यह परीक्षा कुल मिलाकर 400 अंकों की होती है, जिसमें प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है। सब्जेक्टिव पेपर यानी पेपर 1 और 2 के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है। जबकि, ऑब्जेक्टिव पेपर यानी पेपर 3 और 4 के लिए, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटा जाता है। यह परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है। आईसीएआई की ओर से फाउंडेशन सितंबर 2024 सत्र की परीक्षाएं 13, 15, 18 और 20 सितंबर 2024 को तय की गई है।

इसे भी पढ़ें-  Career for Chartered Accountant: जानिए CA बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता, ऐसे शुरू करें तैयारी

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।