हम सभी की लाइफ में एक वक्त ऐसा आता है, जब हम नौकरी से थक जाते हैं। हर दिन सुबह उठकर ऑफिस जाना बेहद ही उबाऊ लगता है। सालों से एक ही काम करते हुए लिमिटेड इनकम हमें मेंटली तौर पर परेशान करने लगती है। इस स्थिति में हम एक बेहतर ग्रोथ पाने के लिए अपना खुद का कुछ शुरू करने की प्लानिंग करते हैं। बिजनेस शुरू करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है और इसमें बेहद कम समय में बहुत अधिक ग्रोथ के अवसर भी मिलते हैं।
हालांकि, बिजनेस के साथ बहुत सारे रिस्क भी जुड़े हुए होते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि आप बेहद ही समझदारी से निर्णय लें और अपने बिजनेस में सफलता की संभावनाओं को बढ़ाएं। एक बिजनेस शुरू करने के बाद उसे सफल बनाने की जद्दोजहद में लगे रहने से अच्छा होता है कि आप सही प्लानिंग के बाद ही अपने बिजनेस की शुरुआत करें। जी हां, ऐसे कई छोटे-छोटे टिप्स होते हैं, जिन्हें अगर ध्यान में रखकर कोई भी बिजनेस शुरू किया जाए तो इससे अधिक बेहतर रिजल्ट मिलने के चांसेस काफी हद तक बढ़ जाते हैं-
चुनें सही फील्ड
यह सबसे पहला व जरूरी स्टेप है, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। कई बार हम अपने किसी जानकार को किसी बिजनेस में सफल होता हुआ देखते हैं और उसी को स्टार्ट करने की योजना बना लेते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आपके बिजनेस के डूबने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं। सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि आप वास्तव में किस काम के प्रति इंटरस्टेड हैं। साथ ही, उस काम को करने की कितनी समझ है। अगर आप स्क्रैच से काम शुरू कर रही हैं तो क्या ऐसा कोई है, जिसकी मदद से आप खुद को स्टैंड कर सकती हैं।
मार्केट की समझ
आप जिस भी क्षेत्र में बिजनेस करने की प्लानिंग कर रही हैं, उसकी मार्केट के बारे में पूरी रिसर्च पहले करना आवश्यक है। आपको समझ में आना चाहिए कि आपके प्रोडक्ट के कस्टमर्स कैसे हैं और इसमें कितना कॉम्पीटिशन है। आप सिर्फ अपने प्रोडक्ट को बेहतर ही नहीं बनाना होगा, बल्कि उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए आपके पास कितनी मार्केट अवेलेबल हैं। क्या आप वर्तमान और भविष्य में उस क्षेत्र में अपने लिए एक बेहतर मार्केट प्लेस तैयार कर सकती हैं या नहीं। (इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैं अपने ब्यूटी ब्रांड्स)
फाइनेंशियल प्लानिंग
काम को लेकर फाइनेंशियल प्लानिंग करना भी उतना ही अहम् है। जब भी आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको शुरुआत में पैसों की जरूरत पड़ती है। क्या आपके पास उतनी फंडिंग है या नहीं। इसके अलावा, आपके लिए लोन आदि के अवसर कितने हैं, इस पर भी ध्यान दें। बिजनेस शुरू करते ही मुनाफा नहीं होता है। इसलिए, आपको पहले एक दो साल के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करने के बाद ही किसी भी बिजनेस को शुरू करने का मन बनाना चाहिए। (विसिटिंग कार्ड बनाने के टिप्स)
इसे भी पढ़ें :इस आइडिया की वजह से गोदरेज कंपनी बनी हर घर में फेवरेट ब्रांड
एक्सपर्ट से लें सलाह
अगर आपने किसी क्षेत्र में बिजनेस शुरू करने का मन बनाया है तो ऐसे में सबसे अच्छा होता है कि आप पहले से उस क्षेत्र में काम कर रहे या फिर अपना बिजनेस चला रहे बिजनेसमैन से इस बारे में बात करें। कोई भी व्यक्ति आपको काम की 100 प्रतिशत जानकारी नहीं देगा, लेकिन उनसे बात करके आपको काफी हद तक यह जरूर समझ में आ जाएगा कि अपने बिजनेस में आपको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आप चाहें तो उस इंडस्ट्री से जुड़े सेमिनार का भी हिस्सा बनें। इससे आपको कई सारी चीजों के बारे में अधिक गहराई से जानकारी होगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik,
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों