गोदरेज कंपनी कई पुरानी और टॉप कंपनियों में से एक है। भारत में आज गोदरेज एक जानी-मानी कंपनी है और लगभग 125 सालों से कई सेक्टर में कारोबार कर रही है लेकिन इस कंपनी की शुरुआत कैसे हुई थी और इस कंपनी को सक्सेस कैसे मिली थी इसके बारे में हम आपको बताएंगे। तो चलिए जानते हैं इस कंपनी की सक्सेस स्टोरी के बारे में।
जानें किसने शुरू किया बिजनेस
आर्देशिर गोदरेज ने लॉ स्कूल से पढ़ाई पूरी की थी और फिर वह ईस्ट अफ्रीका में वकालत भी करने गए थे लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने वकालत के क्षेत्र को अलविदा कह दिया। फिर भारत में आकर मेडिकल शॉप पर असिस्टेंट का काम करने लगे थे।(विदेशी कंपनी Bata की कहानी, जानें कैसे रचा भारत में इतिहास)
आर्देशिर गोदरेज ने सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट्स का बिजनेस खोलने पर विचार किया लेकिन वह बिजनेस फेल हो गया। ब्रिटिश राज के समय आर्देशिर गोदरेज यह चाहते थे कि वह एक ऐसी कंपनी को स्थापित करें जिसमें मेड इन इंडिया का भी टैग लग सके लेकिन अंग्रेज इस बात को लेकर राजी नहीं हुए थे।
ऐसी मिली कंपनी को सक्सेस
जब मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने लोगों को अपने घर और दफ्तर की सुरक्षा बेहतर करने के लिए कहा था। आर्देशिर गोदरेज ने उस समय ताले बनाने का बिजनेस शुरू किया था। इस बिजनेस के बाद उन्होंने ज्वेलरी और पैसे रखने के लिए मजबूत लॉकर और साल 1923 में अलमारियां बनाना शुरू कर दिया था।
आपको बता दें कि ताले और अलमारियों के बिजनेस के बाद गोदरेज ने साबुन बनाया और यह दुनिया का पहला ऐसा साबुन था जो ऐनिमल फैट के बिना बनाया गया था। यही नहीं भारत की आजादी के बाद गोदरेज के लिए बिजनेस का नया अवसर मिला।(छोटे बिजनेस को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का ऐसे करें यूज, मिलेगा कई गुना फायदा)
साल 1951 में आजाद भारत में पहले लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 17 लाख बैलेट बॉक्स गोदरेज कंपनी ने बनाए थे। इसके बाद कंपनी ने रेफ्रिजरेटर भी बनाना शुरू किया था। आज गोदरेज कंपनी कई सारे बिजनेस में अपने कदम जमा चुका है और घर-घर में इस कंपनी सामानों का लोग यूज कर रहे हैं।
इसे भी पढे़ं- Tata कंपनी की बागडोर संभालने वाले क्या ये होंगे उत्तराधिकारी, जानिए कौन हैं ये तीन अनमोल 'रतन'
तो ये थी गोदरेज कंपनी की सक्सेस स्टोरी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों