इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैं अपने ब्यूटी ब्रांड्स

ऐसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो कॉस्मेटिक ब्रांडस की मालकिन हैं।

bollywood actress and cosmetic brands in hindi

बॉलीवुड एक्ट्रेस को लोग उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पसंद करते हैं। कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्मों में बेहतरीन अभिनय करके अपनी एक्टिंग स्किल्स का लोहा मनवाया है। लेकिन यह अदाकाराएं सिर्फ एक्टिंग में ही माहिर नहीं है, बल्कि एक अच्छी बिजनेस वुमन भी हैं। लोग इनकी एक्टिंग व खूबसूरती के तो कायल हैं ही, अब इनके द्वारा लॉन्च किए गए कॉस्मेटिक ब्रांड्स को भी लोग इस्तेमाल करने लगे हैं।

जी हां, ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाने के साथ-साथ कॉस्मेटिक बिजनेस में भी हाथ आजमाया। लोगों ने इनके द्वारा लॉन्च किए गए कॉस्मेटिक्स ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स को भी हाथों-हाथ लिया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं-

कैटरीना कैफ

Indian Celebrity Started Beauty Brands

कैटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर मूवीज में काम किया है। हिन्दी ठीक से ना बोल पाने के बावजूद कैटरीना से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया। उन्होंने 2019 में अपना खुद का मेकअप ब्रांड के ब्यूटी शुरू किया। यह ब्रांड कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हो गया। कैटरीना कैफ के कॉस्मेटिक ब्रांड का नाम के ब्यूटी है। उन्होंने क्रूएलिटी फ्री, वीगन और पैराबेन फ्री ब्रांड को बाजार में उतारा और अफोर्डेबल होने के कारण लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया।

प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra started beauty brands

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ाने अपने हुनर का जलवा विदेशों तक बिखेरा है। वह ना केवल एक बेहतरीन अदाकारा है, बल्कि एक प्रोड्यूसर, रेस्टोरेंट की मालकिन भी हैं। इतना ही नहीं, उनका अपना हेयर केयर ब्रांड “एनोमली हेयरकेयर” भी है। इस ब्रांड में सस्टेनेबल हेयर प्रोडक्ट्स पर फोकस किया जाता है, जो ना केवल क्रूएलिटी फ्री, सल्फेट फ्री और वीगन हैं, बल्कि इन्हें 100 प्रतिशत रिसाइकिलेबल प्लास्टिक में पैक किया जाता है। इस तरह प्रियंका का कॉस्मेटिक ब्रांड पर्यावरण का पूरा ख्याल रखता है।

इसे भी पढ़ें-जानें उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो फेमस होने के बाद बड़े पर्दे से हो गईं गायब

सनी लियोनी

सनी लियोनीके लिए बॉलीवुड में अपनी जगह बना पाना काफी कठिन था, लेकिन फिर भी उन्होंने कड़ी मेहनत के जरिए अपना स्थान बनाया। सनी ने 2017 में अपनी फ्रेगरेंस लाइन शुरू की और 2018 में स्टार्टस्ट्रक मेकअप लाइन की शुरुआत की। यह काफी अफोर्डेबल मेकअप प्रोडक्ट्स है। उनकी पूरी रेंज वीगन और क्रूएलिटी फ्री है। उन्होंने अपने मेकअप ब्रांड में ऐसे कलर्स को चुना, जो इंडियन स्किन टोन और कॉम्पलेक्शन से मेल खाते हैं।

लारा दत्ता

पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता यकीनन बेहद ही खूबसूरत हैं। वह भी एक्टिंग के अलावा कॉस्मेटिक ब्रांड्स में अपना हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने साल 2018 में ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया, जिसे एरियस के नाम से जाना जाता है। इसकी रेंज की खास बात यह है कि यह वीगन, क्रूएलिटी फ्री, पैराबेन फ्री और केमिकल फ्री है। फेस वॉश से लेकर सीरम और क्लींजर तक, उनकी स्किनकेयर लाइन में लगभग 11 प्रोडक्ट्स हैं।

लिसा हेडन

Lisa Haydon Started Beauty Brands

लिसा एक ऑस्ट्रेलियन इंडिन मॉडल व एक्ट्रेस हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का नहीं जमा पाईं। लिसा हेडन ने साल 2013 में “नेकेड” नाम से स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ब्रांड्स लॉन्च किया। उनके ब्रांड की खासियत यह है कि उनके सभी प्रॉडक्ट्स हैंडीक्राफ्ट, आर्गेनिक और प्रिजर्वेटिव्स फ्री हैं। नेकेड द्वारा पेश किए जाने वाले उत्पाद भी किफायती हैं और इनकी कीमत 600 रुपये से 1200 रुपये के बीच है।

इसे भी पढ़ें-इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने किया था धमाकेदार बॉलीवुड डेब्यू पर हो गईं फ्लॉप

तो आपने अब तक किस एक्ट्रेस के कॉस्मेटिक ब्रांड्स को इस्तेमाल किया है? हमें अवश्य बताइएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP