उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह काम की खबर है। दरअसल, भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में से एक हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से लखनऊ डिविजन में असिस्टेंट और ऑपरेटर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। कंपनी ने इसके लिए सोमवार, 26 अगस्त को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। इसके अनुसार प्रशासन तथा लेखा विभागों में इलेक्ट्रिशियन, ग्राइंडर, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंटेशन और ड्राफ्ट्समैन मेकेनिक आदि पदों पर भर्ती की जानी है।
योग्यता (HAL Lucknow Recruitment 2024 Eligibility)
असिस्टेंट और ऑपरेटर पदों की ये सरकारी नौकरी अलग-अलग विभागों के लिए निकाली गई है। ऑपरेटर पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास फुल टाइम/रेगुलर मास्टर जैसे- MA/M Sc/M.com की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, ऑपरेटर पद के लिए कैंडिडेट को NAC/ITI+NAC/NCTVT में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बात उम्र सीमा की करें तो फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, इसमें कुछ आरक्षित वर्गों को छूट भी दी गई है। भर्ती से संबंधित अन्य डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी HAL Lucknow Recruitment 2024 Notification पर क्लिक करके डायरेक्ट चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-AIIMS Recruitment 2024: एम्स में प्रोफेसर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी आवश्यक डिटेल्स
आवेदन की प्रक्रिया (HAL Lucknow Recruitment 2024 Application Process)
एचएएल की ओर से आई लखनऊ डिविजन के लिए विज्ञाप्ति के अनुसार विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर विजिट करना है। होम पेज पर आपको एक करियर सेक्शन दिखाई देगा, उसपर जाएं। यहां आपको लखनऊ डिविजन के लिए भर्ती के सेक्शन में एक एक्टिव लिंक दिखाई देगा, उसपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क (HAL Lucknow Recruitment 2024 Application Process)
इस भर्ती के लिए फॉर्म भर रहे उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से देना पड़ेगा। हालांकि, कुछ आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना है। आपको बता दें, आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 15 सितंबर है।
इसे भी पढ़ें-10वीं पास स्टूडेंट पा सकते हैं ISRO की ये नौकरी, बस ऐसे करना होगा आवेदन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों