herzindagi
how to apply for idbi specialist officer

IDBI SO Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 16 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-09-04, 12:34 IST

IDBI SO Recruitment 2024: बैंक में नौकरी का ख्वाब देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट है। दरअसल, आपके लिए आईडीबीआई बैंक की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने के लिए वेकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती शामिल होने के लिए कैंडिडेट आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। आपको बता दें, 1 सितंबर से आवेदन शुरू कर दी गई है और यह प्रक्रिया निर्धारित तिथि 15 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए तय तिथियों के अंदर IDBI की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से लेकर भर्ती संबंधित अन्य विवरण तक, आइए हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। 

योग्यता (IDBI SO Recruitment 2024 Eligibility)

bank jobs

आईडीबीआई भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से पदानुसार ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही, अभ्यर्थी के पास निर्धारित वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में JCIIB/ CAIIB/ MBA वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। बात आयुसीमा की करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु पदानुसार 25/ 28 और अधिकतम आयु 35/ 40 वर्ष निर्धारित की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए IDBI SO Recruitment 2024 Notification पर क्लिक करके डायरेक्ट आधिकारिक सूचना पढ़ सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-  घर बैठी महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने का सुनहरा मौका, जानें इस वैकेंसी के लिए कैसे करन है आवेदन?

कैसे करें आवेदन? (IDBI SO Recruitment 2024 How To Apply)

IDBI Bank jobs details

  • IDBI बैंक की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
  • होम पेज पर करेंट रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं और भर्ती से संबंधित दिख रहे आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक विकल्प Click here for New Registration दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि को अपलोड करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अंत में, फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करके रख लें। बाद में इसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें।

इसे भी पढ़ें-  Union Bank Recruitment 2024: यूनियन बैंक में अप्रेंटिसशिप के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें यहां

भर्ती संबंधित अन्य विवरण (IDBI SO Recruitment 2024 Application Details)

IDBI bank jobs details in hindi

आईडीबीआई बैंक की इस भर्ती के माध्यम से कुल 56 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से असिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM- ग्रेड 3) के 25 और मैनेजर (ग्रेड B) के लिए 31 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बात चयन प्रक्रिया की करें तो इसके लिए उम्मीदवारों को योग्यता एवं अनुभव के अनुसार शॉर्टलिस्ट करके पर्सनल इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कसन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी चरणों के आधार पर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। लिस्ट में जिनके भी नाम शामिल होंगे उन सभी की ज्वॉइनिंग कराई जाएगी।

इसे भी पढ़ें- IIIT प्रोफेसर से लेकर हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।