herzindagi
government jobs India

NHAI Recruitment 2024: महाप्रबंधक समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता से लेकर आवेदन की प्रक्रिया तक पूरी जानकारी

NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक और प्रबंधक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-09-10, 13:15 IST

NHAI Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से महाप्रबंधक (तकनीकी), उप महाप्रबंधक (तकनीकी) और प्रबंधक (तकनीकी) के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए NHAI की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि कुल 60 पदों के लिए है। अगर आप भी NHAI में नौकरी करना चाहते हैं, तो 22 अक्टूबर या उससे पहले एप्लिकेशन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन से पहले उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण बातें जरूर जान लेनी चाहिए। 

कुल पदों की संख्या (NHAI Recruitment 2024 Important Details)

  • महाप्रबंधक (तकनीकी) - 20 पद
  • उप महाप्रबंधक (तकनीकी) - 20 पद
  • प्रबंधक (तकनीकी) - 20 पद
  • कुल पदों की संख्या - 60 

योग्यता और आयु सीमा (NHAI Recruitment 2024 Eligibility And Age Limitations)

NHAI Recruitment

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भर्ती 2024 के लिए इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बात इसकी योग्यता की करें तो एनएचआई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होना अनिवार्य है।

इसे भी पढ़ें-  CBSE Sample Paper 2024-25: कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए सीबीएसई ने जारी किया सैंपल पेपर, यहां से करें डाउनलोड

कैसे करें आवेदन (NHAI Recruitment 2024 How To Apply)

इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र को भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद, भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर DGM (HR/Admin.) – III, National Highways Authority of India, Plot No. G5 & 6, Sector-10, Dwarka, New Delhi – 110075 के पते पर भेजना होगा। 

इसे भी पढ़ें-  उत्तर प्रदेश में निकली एसएससी जीडी की बंपर भर्ती, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

वेतन  (NHAI Recruitment 2024 Salary Details)

nhai vacancy 

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के आधार पर वेतन दिया जाएगा। इसके लिए नोटिफिकेशन में पूरी डिटेल्स लिखी है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार-

महाप्रबंधक (तकनीकी) लेवल-13 (रु.123100-215900) / (पूर्व-संशोधित)
पीबी-4 (रु.37400-67000) ग्रेड पे रु.8,700/-
उप महाप्रबंधक (तकनीकी) लेवल-12 (रु.78800-209200) / (पूर्व-संशोधित)
पीबी-3 (रु.15600-39100) ग्रेड पे रु.7600/-
प्रबंधक (तकनीकी) लेवल-11 (रु.67,700- 2,08,700) / (पूर्व-संशोधित)
पीबी-3 (रु. 15,600- 39,100) ग्रेड पे रु. 6600/-

इसे भी पढ़ें-  AIIMS Guwahati Recruitment 2024: एम्स गुवाहाटी में प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, जानें योग्यता और कैसे करें आवेदन 

 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।