SSC GD Eligibility 2025: उत्तर प्रदेश में निकली एसएससी जीडी की बंपर भर्ती, जानें कब से शुरू होगा आवेदन

SSC GD Constable Recruitment 2024: SSC GD कांस्टेबल 2025 के लिए 5 सितंबर को आयोग की ऑफिशियल साइट पर अधिसूचना जारी कर दी गई है। उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना, ऑनलाइन आवेदन लिंक, परीक्षा तिथि, पंजीकरण तिथि, आवेदन प्रक्रिया और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में यहां देख सकते है।

 
ssc gd notification

SSC GD कांस्टेबल 2025 अधिसूचना जारी कर दी गई है । उम्मीदवार SSC GD 2025 के पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल साइट ssc.gov.in पर जाएं। SSC GD 2025 परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। आयोग की तरफ से SSC GD के कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD), राइफलमैन GD और सिपाही पदों पर भर्ती निकाली गई है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 सिलेक्शन प्रोसेस

SC GD Selection Process

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई), दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के माध्यम से की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी जीडी कांस्टेबल अप्लाई ऑनलाइन 2025 लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।

एसएससी जीडी कांस्टेबल आयु सीमा 2025

18 से 23 वर्ष की आयु के उम्मीदवार SSC GD आवेदन ऑनलाइन लिंक 2025 तक पहुंचने के पात्र हैं। हालांकि, नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-एम्स गुवाहाटी में प्रोफेसर बनने का शानदार मौका, जानें योग्यता और कैसे करें आवेदन

कांस्टेबल जीडी के लिए एसएससी जीडी पाठ्यक्रम 2025

एसएससी जीडी सिलेबस 2025 में सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित और अंग्रेजी,हिंदी विषय शामिल हैं। साथ ही एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

SSC GD Registration Process

एसएससी जीडी आवेदन पत्र 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2025 लिंक 5 सितंबर, 2024 को जारी किया गया था । एसएससी जीडी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर, 2024 है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को SSC GD ऑनलाइन फॉर्म 2025 भरना होगा। चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आवेदन।

  • एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • एसएससी जीडी आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • एसएससी जीडी 2025 पंजीकरण फॉर्म पूरा करें।
  • स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • एसएससी जीडी आवेदन पत्र 2025 भरें।
  • एसएससी जीडी आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट करें और प्रिंट आउट निकलवा लें।

इसे भी पढ़ें-Indian Navy Recruitment 2024: 12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में भर्ती का मौका, जानें कैसे करना है अप्लाई?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP