राजस्थान लोक सेवा आयोग ने निकाली 733 पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन.. यहां जानें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स

RPSC RAS 2024:राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा और अन्य सहित 733 विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया है। अधिसूचना पीडीएफ, पात्रता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस और अन्य विवरण यहां देखें।
image

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य भर में विभिन्न सेवाओं के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी करना शुरू कर दिया है। भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य सेवाओं और अधीनस्थ सेवाओं सहित कुल 733 विभिन्न पदों को भरा जाना है। इन रिक्तियों में 346 राज्य सेवाओं के लिए हैं, जबकि 387 अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं।

योग्य उम्मीदवार 18 अक्टूबर, 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको आरपीएससी आरएएस आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, योग्यता, रिक्तियों की संख्या, सैलरी और महत्वपूर्ण लिंक के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2024 के लिए आवश्यक तारीखें

rajasthan public service commission vacancy

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर, 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए शेड्यूल के अनुसार जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

  • आरपीएससी आरएएस अधिसूचना 2024 रिलीज की तारीख- 02 सितंबर 2024
  • आरपीएससी आरएएस आवेदन पत्र 2024- 19 सितंबर 2024
  • राजस्थान पीएससी आवेदन पत्र की अंतिम तिथि- 18 अक्टूबर 2024
  • आरपीएससी आरएएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 तिथि- 02 फरवरी 2025

इसे भी पढ़ें- JSSC CGL का Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड और परीक्षा केंद्र पर साथ ले जाएं ये जरूरी दस्तावेज

आरपीएससी आरएएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

राज्य सेवा और अधीनस्थ सेवाओं सहित कुल 733 विभिन्न पदों पर उपलब्ध हैं। कुल 733 पदों में 346 राज्य सेवाओं के लिए हैं जबकि 387 अधीनस्थ सेवाओं के लिए हैं।

  • आरपीएससी आरएएस आवेदन करने के लिए ऑफिशियल साइट @rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद'ऑनलाइन आवेदन करें' लिंक पर क्लिक करें
  • अब 'भर्ती पोर्टल' ऑप्शन चुनें।
  • ओटीआर का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भर कर आवेदन शुल्क जमा करें।

आरपीएससी आरएएस पात्रता मानदंड 2024

rpsc ras 2024 recruitment selection process

  • आयु सीमा-RPSC RAS अधिसूचना के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता मानदंड और आयु सीमा RPSC द्वारा जारी की गई है। उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए। वहीं इन पदों पर आवेदन करने आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की ऊपरी आयु में छूट होगी।
  • शैक्षिक योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान, कॉलेज या विश्वविद्यालय से विज्ञान, वाणिज्य या कला सहित किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री पूरी की होनी चाहिए।

आरपीएससी आरएएस-2024 सिलेक्शन प्रोसेस

RPSC RAS परीक्षा पैटर्न 2024 के अनुसार, परीक्षा में दो चरण में आयोजित की जाएगी। पहला प्रारंभिक और दूसरी मुख्य। प्रारंभिक चरण क्वालीफाई करने के बाद मेंस एग्जाम के योग्य होंगे। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आयोग द्वारा व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

आरपीएससी आरएएस वेतन 2024

आरपीएससी आरएएस अधिकारी का मूल वेतन 56,100 रुपये प्रति माह है। पदोन्नति और सेवा के वर्षों के साथ ग्रेड वेतन बढ़ता है।

इसे भी पढ़ें-स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर समेत अन्य पदों पर पुनः आवेदन शुरू.. जानें योग्यता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP