मेडिकल लाइन में है इंटरेस्ट तो आज ही समझ लें बीएएमएस और बीएचएमएस में क्या होता है अंतर

मेडिकल पढ़ाई में कई कोर्स ऐसे हैं, जिनके नाम के एक जैसे लगते हैं। लेकिन वास्तव में वह एक-दूसरे से काफी अलग है। जैसे कि बीएएमएस और बीएचएमएस कोर्स के नाम लगभग समान है। लेकिन इनका संबंध बिल्कुल अलग है। बता दें BAMS आयुर्वेद और BHMs होम्योपैथी चिकित्सा से जुड़ा है।
image

अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाने वाले छात्रों को बीएएमएस और बीएचएमएस दोनों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। बीएएमएस का मतलब बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी और बीएचएमएस का बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है।

बता दें, दोनों डिग्री स्वास्थ्य सेवा के लिए अद्वितीय दृष्टिकोण प्रदान करती हैं, जो सदियों पुरानी परंपराओं में निहित हैं। BAMS 5 साल का UG कोर्स है, जबकि BHMS 5.5 साल का UG कोर्स है। भारत में एडमिशन के लिए दोनों ही कोर्स में NEET स्कोर की जरूरत होती है। चलिए जानते हैं इन दोनों के बीच क्या अंतर है।

बीएएमएस और बीएचएमएस के बीच क्या है अंतर?

बीएएमएस क्या है? (What is BAMS)

बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) एक 5-वर्षीय यूजी कोर्स है, जिसमें आयुर्वेद से संबंधित अध्ययन कराया जाता है। बता दें BAMS में आयुर्वेदिक चिकित्सा, आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और सर्जरी के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है। BAMS पाठ्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक आयुर्वेदिक प्रथाओं को समकालीन चिकित्सा ज्ञान के साथ एकीकृत करना है, जिससे स्नातकों को समग्र दृष्टिकोण का उपयोग करके रोगियों का निदान और उपचार करने में सक्षम बनाया जा सके। छात्र स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिए हर्बल दवा, आहार, जीवनशैली में बदलाव और उपचार के बारे में सीखते हैं।

बीएचएमएस क्या है? (What is BHMS)

What is BHMS and BAMS

बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) एक 5.5-वर्षीय यूजी कोर्स है। इसमें चार साल और छह महीने की पढ़ाई कॉलेज में होती है और एक साल की इंटर्नशिप करनी होती है। यह होम्योपैथी के क्षेत्र में सैद्धांतिक और व्यावहारिक शिक्षा देने वाला एक स्नातक कोर्स है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद, छात्र डॉक्टर बनकर होम्योपैथी का अभ्यास कर सकते हैं।

इसमें छात्रों को होम्योपैथिक दर्शन, मेटेरिया मेडिका, रिपर्टरी और नैदानिक प्रशिक्षण के साथ-साथ शरीर रचना विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, पैथोलॉजी और फार्माकोलॉजी जैसे बुनियादी चिकित्सा विज्ञान में व्यापक शिक्षा दी जाती है।

मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए तय मानदंड

बीएचएमएस कोर्स में एडमिशन के लिए, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, और अंग्रेजी विषयों में से कोई एक विषय होना ज़रूरी है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए,स्टूडेट्स को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (NEET) देना होता है। हालांकि, कई कॉलेजों में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के जरिए भी एडमिशन दिया जाता है। साथ ही इस कोर्स में एडमिशन के लिए, उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17 साल होनी चाहिए

इसे भी पढ़ें-Duration of MBBS in USA: भारत से कैसे अलग है अमेरिका में MBBS की पढ़ाई? जानें कितने सालों में पूरा होता है कोर्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP