BCA और B.Tech में से कौन-सा कोर्स है बेहतर? यहां जानें अंतर, नौकरी और सैलरी से जुड़ी जानकारी

बीसीए और बीटेक कंप्यूटर एप्लीकेशन में रुचि रखने वाले छात्रों द्वारा सबसे अधिक पूछा जाने वाले प्रश्न यह है, कि बीसीए और बीटेक में से कौन सा सबसे बेहतर है। किस कोर्स में सबसे ज्यादा स्कोप और एक बेहतर सैलरी पैकेज है। 
image

कंप्यूटर प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोगों के फील्ड में इंटरेस्ट रखने वाले छात्र अक्सर BCA और B. Tech के पीछे के विवरणों को समझने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पाठ्यक्रम में कई ऐसे कोर्सेस हैं, जिन्हें समझने में हमेशा दिक्कत होती है,कि इसमें से कौन सा कोर्स ज्यादा बेहतर है। उन्हीं कोर्स में BCA और B.Tech भी शामिल है। बता दें, टेक्निकल प्रोसेस के कारण दोनों पाठ्यक्रमों की अत्यधिक मांग है।

अगर आप इन दोनों में से किसी एक कोर्स को करने के बारे में सोच रहे हैं, तो उससे पहले इनके बीच के अंतर को जानना काफी जरूरी है। इस लेख में आज हम आपको BCA और B.Tech के लिए पात्रता मानदंड, प्रवेश प्रक्रिया, नौकरी की संभावनाओं से लेकर वेतन आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

बीसीए क्या है?

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) एक 3 साल का ग्रेजुएशन प्रोग्राम कोर्स है, जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन की बेसिक बातों के बारे में सिखाया जाता है।इस कोर्स में विभिन्न विषय शामिल हैं जो छात्रों को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, वेब तकनीक और जावा, C++ जैसी भाषाओं में कुशल बनाने पर ध्यान दिया जाता है।

बीसीए पात्रता मानदंड

BCA or BTech computer science which is better scope and salary package

बीसीए कोर्स के लिए तय मानदंड के अनुसार, अभ्यर्थियों का किसी भी स्ट्रीम से 10+2वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
10+2वीं कक्षा की योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत से लेकर 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें-Nabard Recruitment 2024: नाबार्ड में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली इन पदों पर भर्ती.. आयु सीमा से लेकर आवेदन शुल्क तक, जानें पूरी डिटेल्स

बीटेक कोर्स क्या है?

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) एक 4 वर्षीय ग्रेजुएशन प्रोग्राम कोर्स है जिसमें कई ब्रांचेच हैं जैसे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग (सीई), मैकेनिकल इंजीनियरिंग। बीटेक छात्रों को डेवलपमेंट को संशोधित करने और इस तरह उनकी गुणवत्ता के बारे में बताया जाता है।

बीटेक पात्रता मानदंड

BCA or BTech computer science which is better

बीटेक की पात्रता मानदंड के अनुसार मुख्य विषयों के रूप में फिजिक्स, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 10+2वीं योग्यता (या समकक्ष) परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
पीसीएम में 10+2वीं की परीक्षा में न्यूनतम कुल 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

बीसीए और बीटेक प्रवेश प्रक्रिया

बीटेक में प्रवेश के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। इसके बाद उसे पास कर एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई जैसे संस्थानों में प्रवेश जेईई मेन स्कोर के आधार पर होता है। इसी तरह, आईआईटी के लिए जेईई एडवांस्ड स्कोर को ध्यान में रखा जाता है। बीटेक में प्रवेश के लिए हर साल विभिन्न राज्य और निजी स्तर की प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं। वहीं बीसीए के लिए, अधिकांश कॉलेज 10+2 परीक्षा में छात्र के मार्किंग के आधार पर प्रवेश देते हैं। कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं, जो प्रवेश परीक्षा या इंटरव्यू आयोजित करते हैं। हालांकि, छात्रों का सिलेक्शन उनके तार्किक तर्क, शब्दावली और मात्रात्मक क्षमता के आधार पर किया जाता है।

बीसीए और बीटेक में कौन है बेहतर

बीसीए और बीटेक के अपने-अपने फायदे और नुकसान हैं। कॉर्पोरेट क्षेत्र में, बीटेक एक अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में, आईटी फर्मों में बीसीए छात्रों के लिए भर्ती के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं। यदि छात्र रुचि रखते हैं और कंप्यूटर अनुप्रयोगों और भाषा पर काम करके अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो बीसीए उनके लिए एक अच्छा विकल्प है। हालांकि, बीटेक के तहत बहुत सी विशेषज्ञताएं हैं जो छात्रों की रुचियों को पूरा कर सकती हैं। बी.टेक. की तुलना में बी.सी.ए. चुनने का सबसे बड़ा लाभ कोर्स अवधि का है। अगर छात्र अपनी पढ़ाई जल्दी पूरी करके काम करना चाहते हैं, तो बी.सी.ए. बेहतर विकल्प होगा क्योंकि यह 3 साल का कोर्स है।

बीटेक या बीसीए में किसमें ज्यादा नौकरी का मौका

bca vs btech course update

बीसीए से स्नातक करने के बाद, छात्र नौकरी के कई अवसर पा सकेंगे क्योंकि इस विषय की मांग तेजी से बढ़ रही है। जबकि छात्र निजी क्षेत्रों का विकल्प चुन सकते हैं, सरकारी नौकरी के अवसर भी हैं जिनके लिए वे आवेदन कर सकते हैं। बीसीए कोर्स पूरा करने के बाद कुछ जॉब प्रोफाइल नीचे दी गई हैं

  • वेब डेवलपर
  • सॉफ्टवेयर परीक्षक
  • सिस्टम अभियन्ता
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • जूनियर प्रोग्रामर

बीटेक स्नातकों को आमतौर पर तकनीकी क्षेत्र में नौकरी के ज्यादा अवसर मिलते हैं। अगर छात्र ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता के साथ स्नातक किया है, तो उनके पास सॉफ़्टवेयर डेवलपर, डेटा विश्लेषक, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, गेम डेवलपर और बहुत कुछ के रूप में काम करने का विकल्प होता है। अगर आपने बीटेक किया है तो कंप्यूटर प्रोग्रामर, रखरखाव इंजीनियर आदि जैसे नौकरी प्रोफाइल के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।

बीटेक और बीसीए वेतन

बीसीए स्नातकों के लिए सालाना पैकेज 2 से 8 लाख तक हो सकता है। वहीं, बीटेक स्नातकों के लिए, वार्षिक वेतन पैकेज उस संस्थान के अनुसार भिन्न हो सकता है, जहां से उन्होंने स्नातक किया है। आईआईटी जैसे शीर्ष संस्थानों के छात्र 8 से 20 लाख का वार्षिक वेतन पैकेज कमा सकते हैं। अन्य योग्य उम्मीदवार 4 से 9 लाख प्रति वर्ष कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-DRDO में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और क्या है एप्लीकेशन प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP