डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन, डीआरडीओ ने अप्रेंटिस पदों पर नई भर्ती निकाली है। डीआरडीओ ने भर्ती का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है। जिसके मुताबिक, अप्रेंटिस पदों पर 24 सितंबर 2024 से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है और इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 21 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं।
DRDO में किन पदों पर वैकेंसी निकली है?
डीआरडीओ ने अप्रेंटिस पदों पर 200 वैकेंसी निकाली हैं। अप्रेंटिस पदों की भर्ती तीन अलग-अलग विभागों के लिए है, जिसमें:
- अप्रेंटिस के लिए 40 पदों पर वैकेंसी है।
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए भी 40 पदों पर वैकेंसी है।
- ट्रेड अप्रेंटिस के लिए 120 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है।
DRDO अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए जरूरी योग्यता
- डीआरडीओ की इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: नाबार्ड में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली इन पदों पर भर्ती.. आयु सीमा से लेकर आवेदन शुल्क तक, जानें पूरी डिटेल्स
- डीआरडीओ अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, मैकेनिकल और केमिकल आदि में से किसी एक में बीई/बीटेक होना चाहिए।
- टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, मैकेनिकल या केमिकल में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
- ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार के पास फिटर, वेल्डर, टर्नर, मैकेनिस्ट, मैकेनिक-डीजल, इलेक्ट्रॉनिक्स-मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन और COPA में से किसी एक में आईटीआई पास होना चाहिए।
- डीआरडीओ अप्रेंटिस पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवारों को स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई ट्रेड अप्रेंटिस 2022-2023 और 2024 में 60 फीसदी से ज्यादा मार्क्स से पास होना चाहिए।
- अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे।
DRDO अप्रेंटिस 2024 वैकेंसी के लिए आखिरी डेट क्या है?
डीआरडीओ अप्रेंटिस 2024 वैकेंसी के लिए इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 21 दिनों के अंदर अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: 10वीं पास युवाओं के लिए आईटीबीपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, चयन प्रक्रिया से लेकर आवेदन तक जानें जरूरी डिटेल्स
DRDO अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- अप्रेंटिस पदों पर भर्ती करने वाले उम्मीदवार के पास 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- बी.ई/बी.टेक/डिप्लोमा/आईटीआई प्रमाणपत्र
- कास्ट सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है)
- पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (अगर लागू होता है)
- फोटो पहचान पत्र- पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक (नोट: बैंक आधार कार्ड और पैन कार्ड से जरूर लिंक होना चाहिए)
- फिटनेस सर्टिफिकेट
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
DRDO अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए सेलेक्शन प्रोसेस
डीआरडीओ अप्रेंटिस वैकेंसी के उम्मीदवारों को चयन शैक्षणिक योग्यता या इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए आवेदन निशुल्क है। फॉर्म सब्मिशन के समय किसी भी तरह की फीस नहीं जमा करनी है।
DRDO अप्रेंटिस वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए सबसे पहले डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.drdo.gov.in/drdo/ पर जाना होगा।
- अगर आप आईटीआई पास हैं तो अप्रेंटिस पोर्टल https://apprenticeshipindia.org पर जाना होगा, यहां Apprenticeship Opportunities पर क्लिक करके अप्लाई करना होगा।
- वहीं अगर आप डिप्लोमा या इंजीनियरिंग डिग्री पास हैं, तो आप अप्रेंटिस पोर्टल https://nats.education.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
अप्रेंटिस पदों पर कितनी मिलेगी सैलरी?
डीआरडीओ में अप्रेंटिस पदों पर नियुक्त उम्मीदवारों कोस्टाइपेंड के रूम में एक निश्चित राशि मिलेगी। नियुक्त उम्मीदवारों को कितनास्टाइपेंड दिया जाएगा, यह डीआरडीओ अप्रेंटिसशिप एक्ट के अनुसार तय करेगा। भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and DRDO Official Website
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों