गेम खेलना आखिर किसे अच्छा नहीं लगता। बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर कोई अपने खाली समय में गेम खेलना चाहता है। खासतौर से, ऑनलाइन गेमिंग के बूस्ट होने के कारण इस इंडस्ट्री में बहुत अधिक उछाल आया है। आज लोग कई नए-नए तरह के गेम खेलना पसंद करते हैं। गेमिंग इंडस्ट्री बहुत तेजी से ग्रो होने वाली इंडस्ट्री में से एक है।
आमतौर पर, लोग यह सोचते हैं कि अगर उन्हें गेमिंग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना है तो वे बतौर गेम डेवलपर बनकर ही काम कर सकते हैं। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। इस इंडस्ट्री में मार्केटिंग से लेकर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, सेल्स और फाइनेंस कई तरह के स्किल्स की जरूरत होती है। तो अब अगर आप गेम डेवलपर नहीं भी बनना चाहते हैं तो भी गेमिंग इंडस्ट्री में अपने लिए करियर की तलाश कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि गेमिंग इंडस्ट्री में करियर की तलाश करने वाले लोग कहां-कहां पर अपना भविष्य देख सकते हैं-
गेम डिजाइनर (Game Designer)
गेमिंग इंडस्ट्री में आप बतौर गेम डिजाइनर बनकर भी अपना करियर बना सकते हैं। जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा है कि गेम डिजाइनर का मुख्य काम किसी भी गेम को डिजाइन करना होता है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो नए गेमिंग विचारों से भरपूर है और अपनी क्रिएटिविटी से कई अच्छे कॉन्सेप्ट क्रिएट कर सकते हैं। इस तरह बतौर गेम डिजाइनर आप एक गेम के कॉन्सेप्ट को तैयार कर सकते हैं। वे गेम की स्टोरीलाइन्स और कैरेक्टर को डेवलप करने के लिए प्रोग्रामिंग, एनिमेशन और ऑडियो इंजीनियर की मदद लेते हैं।
गेम प्ले टेस्टर (Game Play Tester)
गेम प्ले टेस्टर एक ऐसी फील्ड है, जिसमें अधिकतर लोग अपना करियर बनाना चाहते हैं। अमूमन लोग मानते हैं कि गेम टेस्टर का काम सिर्फ दिन भर गेम खेलना है, लेकिन उनकी मुख्य जिम्मेदारियों में गेम क्वालिटी को चेक करना, बग की पहचान करना और प्रोग्रामर को सुधार का सुझाव देना भी शामिल है। उनका काम गेम के बाज़ार में उतरने से पहले अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को चेक करना और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है।
ऑडियो इंजीनियर (Audio Engineer)
गेमिंग इंडस्ट्री में ऑडियो इंजीनियर की भी बहुत मांग है। गेम खेलते हुए तरह-तरह की आवाजें गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। इन्हें डिजाइन करने का काम ऑडियो इंजीनियरों का होता है। इन्हें आमतौर पर साउंड डिजाइनर के रूप में भी जाना जाता है। वे साउंडट्रैक और इफेक्ट्स की मदद से इन-गेम एक्सपीरियंस को रियलिस्टिक बनाने की कोशिश करते हैं। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको बहुत अधिक रिसर्च और डेवलपमेंट करने की जरूरत हो सकती है। आप साउंड इंजीनियरिंग या ऑडियोग्राफी में बैचलर्स डिग्री करके इस दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
डेटा इंजीनियर (Data Engineer)
गेमिंग इंडस्ट्री में भी डेटा का बहुत अधिक महत्व है। डेटा इंजीनियर का यह काम होता है कि वह यह सुनिश्चित करे कि सभी जरूरी डेटा सही तरह से कलेक्ट, स्टोर और एनालाइज किया गया हो। इस सभी डेटा का इस्तेमाल भविष्य में भी किया जाता है, ताकि कंज्यूमर के बिहेविर को समझकर आगे के प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा सके।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों