अगर आप इंजीनियर बनने सपना का सपना रखती हैं तो, आपको को बता दें, इंजीनियरिंग दाखिले के लिए जेईई मेन यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Joint Entrance Examination 2024) के जनवरी सेशन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन स्वीकार किया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसके लिए 30 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित कर रहा हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इस दिन तक आवेदन करने के साथ-साथ ऑनलाइन फीस भी जमा करनी होगी। एनटीए के मुताबिक, यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
जेईई मेन 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए तारीख
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की सीनियर डायरेक्टर डॉ. साधना पराशर की ओर से छात्रों के नाम इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की गई है। इसमें लिखा है कि जेईई मेन 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2023 की रात से ओपन कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवारों को 30 नवंबर तक आवेदन पत्र भरने का मौका मिलेगा। असल में जेईई मेन 2024 के दो पेपर होंगे। पेपर एक बीई (Bachelor of Engineering) या बीटेक (Bachelor of technology) का होगा, जबकि पेपर दो बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है।
जेईई मेन 2024 के लिए ऐसे पूछे जाएंगे सवाल
छात्र इस बात का ध्यान दें कि जेईई मेन 2024 की कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा के सेक्शन ए और सेक्शन बी में नेगेटिव मार्किंग होगी। एनटीए ने परीक्षा के लिए अपनी वेबसाइट पर सिलेबस भी अपलोड कर दिया है। परीक्षा में पेपर एक और पेपर दो का समय तीन-तीन घंटे रहेगा। पेपर एक में बीई और बीटेक के लिए परीक्षा मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री सब्जेक्ट के पेपर होंगे। इसमें कुल 90 मल्टीपल च्वाइस के सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें से 75 सवालों का जवाब देना अनिवार्य है, जबकि पेपर सेकंड बीआर्क और बी प्लानिंग का होगा।
इसमें बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में मैथमेटिक्स विषय में 30 ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस के सवाल पूछे जाएंगे। जबकि, 10 न्यूमेरिकल यानी संख्यात्मक सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें से पांच सवालों के जवाब देने होंगे। इसके अलावा 50 एप्टीट्यूड, दो ड्रॉइंग समेत कुल 82 सवाल आएंगे। वहीं, बी प्लानिंग में 20 ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस के सवाल पूछे जाएंगे, जबकि 10 न्यूमेरिकल आएंगे या संख्यात्मक सवाल पूछे जाएंगे, इसमें से पांच सवाल के जवाब देने होंगे। इसके अलावा 50 एप्टीट्यूड और 25 प्लानिंग आधारित है 20 मल्टीपल च्वाइस के सवाल पूछे जाएंगे। इस पूछे प्रकार कुल 105 सवाल आएंगे।
30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
- उम्मीदवार, जेईई मेन 2024 के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड से आवेदन पत्र भर सकते हैं। उन्हें ऑफलाइन या कोई अन्य विकल्प नहीं दिया जाएगा।
- एक उम्मीदवार सिर्फ एक ही आवेदन पत्र भर सकता है। कोई भी छात्र किसी भी तरीके से एक से अधिक आवेदन पत्र नहीं भर सकता है। अगर कोई उम्मीदवार धोखे से एक से अधिक आवेदन पत्र भरता है तो उसके सभी आवेदन पत्र रद्द कर दिए जाएंगे।
- एनटीए वेबसाइट पर उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र के साथ नियम व शर्तें भी अपलोड कर दी गई हैं। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया जाएगा।
- आवेदन पत्र भरने के दौरान छात्रों को ई-मेल, घर का पता, मोबाइल नंबर अपना और अभिभावकों का भर सकते हैं। इसमें किसी प्रकार की गलती न करें। क्योंकि परीक्षा से लेकर रिजल्ट आने तक सभी जानकारियां उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजे जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: जानिए प्राइमरी स्कूल की टीचर बनने के लिए किन स्किल्स की होती है जरूरत
इन भाषाओं में दे सकते है जेईई मेन 2024 की परीक्षा
यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू शामिल हैं। अंग्रेजी भाषा में पेपर तो देश के हर राज्य के परीक्षा केंद्रों में मिलेंगे लेकिन, अन्य भारतीय भाषाओं के चयन का अधिकार छात्रों को संबंधित भाषा वाले राज्यों में ही मिल सकेगा।
दो सत्रों में होगी जेईई मेन 2024 की परीक्षा
जेईई मेन 2024 की कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। इसमें जनवरी सत्र और अप्रैल सत्र की परीक्षा शामिल है। जनवरी सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से लेकर एक फरवरी तक आयोजित की जाएगी। जबकि अप्रैल सत्र की परीक्षा एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच आयोजित होगी।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों