दिवाली से पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को गुडन्यूज दे दी है। RPSC ने कृषि विभाग में नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कृषि विभाग में 200 से ज्यादा अलग-अलग पदों पर वेकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अन्य डिटेल्स यहां जान सकते हैं।
कब शुरू होंगे आवेदन और क्या है लास्ट डेट?
राजस्थान लोक सेवा आयोग के कृषि विभाग में काम करने का यह सुनहरा मौका है। विभाग ने 241 पदों पर वेकेंसी जारी की है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाली है। ध्यान रहे कि इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कृषि विभाग की इस भर्ती के लिए 19 नवंबर 2024 तक ही आवेदन जमा करा सकते हैं।
किन-किन पदों पर निकली है भर्ती?
RPSC ने कृषि विभाग की इस नई भर्ती में असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (NSA) के 115 पदों पर वेकेंसी अनाउंस की है।
इसे भी पढ़ें: इस बड़ी इंश्योरेंस कंपनी में निकली वेकेंसी, 96 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी...जानें एप्लीकेशन का प्रोसेस
- असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (SA) के 10 पदों पर वेकेंसी है।
- सांख्यिकी अधिकारी के 18 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
- वहीं एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के 98 पदों पर भर्ती होगी।
RPSC कृषि विभाग भर्ती के लिए जरूरी योग्यताएं
राजस्थान लोक सेवा आयोग कृषि विभाग की नई भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं ऊपरी आयु 40 साल से कम होनी चाहिए। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयु से जुड़ी अन्य डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
RPSC कृषि विभाग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- राजस्थान लोक सेवा आयोग कृषि विभाग की भर्ती में आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/advertisements पर सभी नियमों, विज्ञापनों और निर्देशों को पढ़ लें।
- अब राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें या SSO पोर्टल के जरिए लॉगिन करें। पहली बार अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल डिटेल्स और आईडी प्रूफ अपलोड करना होगा।
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन के बाद, आप अपनी डिटेल्स को बदल नहीं सकते हैं। इसलिए सभी डिटेल्स को भरने के बाद अच्छे से पढ़ लें और फिर सब्मिट करें।
- अप्लाई करने से पहले UID कार्ड के अनुसार ही अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि और जेंडर आदि वेरिफाई करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के दौरान लाइव फोटो अपलोड का ऑप्शन भी आएगा। इसमें आपको लाइव फोटो क्लिक करनी होगी और, ध्यान रहे कि सबमिट करने से पहले फोटो प्रीव्यू जरूर देख लें। अब सिग्नेचर और बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन स्कैन करके अपलोड करें।
- आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी सभी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स और एक्सपीरियंस को ठीक तरह से भरें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा। अगर आपको एप्लीकेशन नंबर नहीं मिलता है, इसका मतलब आपका फॉर्म जमा नहीं हुआ है। आखिरी में एप्लीकेशन फॉर्म का फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट जरूर लें।
क्या है एप्लीकेशन फीस?
राजस्थान लोक सेवा आयोग कृषि विभाग की नई भर्ती में आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी क्रीमी लेयर और सबसे पिछड़े वर्ग के क्रीमी लेयर वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमी लेयर, सबसे पिछड़ा वर्ग नॉन-क्रीमी लेयर और दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें: UPSSSC ने जारी की 5272 स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए देंने होंगे मात्र 25 रुपये
क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?
RPSC कृषि विभाग की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद होगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग कृषि विभाग की भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल्स के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: RPSC official website and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों