UGC NET December 2024 Latest Update: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी दिसंबर सत्र के लिए आधिकारिक सूचना का हर अभ्यर्थियों को इंतजार है। कुछ दिनों पहले यानी कि 18 अक्टूबर, 2024 को एनटीए की ओर से जून सेशन की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे, जिसमें अच्छे स्कोर नहीं लाने वाले अब दिसंबर में होने वाले एग्जाम की तैयारियों में लग चुके हैं। साथ ही, उन्हें दिसंबर की परीक्षा के नोटिफिकेशन का भी बेसब्री से इंतजार है। आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आइए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम से संबंधित संपूर्ण डिटेल के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दिसंबर 2024 सत्र के लिए यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 ऑनलाइन मोड में जल्द जारी किया जाएगा। साल 2023 में यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए अक्टूबर के अंत तक एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म स्वीकार किए गए थे। साथ ही 06 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2023 के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। इस हिसाब से आपको इस बार भी अक्टूबर के आखिरी दिन तक संभवतः इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, इसके लिए अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, पर डेट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड की जांच जरूर कर लेनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- जेआरएफ और एसआरएफ में क्या अंतर है? जानिए क्वालीफाई करने के बाद कितनी मिलती है फेलोशिप
इसे भी पढ़ें- PhD नहीं.. अब ऐसे भी बन सकते हैं सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।