UGC NET December 2024 Update: आवेदन प्रक्रिया, लास्ट डेट और परीक्षा तिथि से संबंधित जानें लेटेस्ट अपडेट

UGC NET December 2024 Updates: यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा के परिणाम 18 अक्टूबर को जारी होने के बाद से अब लोगों को दिसंबर सेशन का इंतजार हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इसका नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद कब है और फॉर्म आने के बाद इसे अप्लाई करने का तरीका क्या होगा। 
image

UGC NET December 2024 Latest Update: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी दिसंबर सत्र के लिए आधिकारिक सूचना का हर अभ्यर्थियों को इंतजार है। कुछ दिनों पहले यानी कि 18 अक्टूबर, 2024 को एनटीए की ओर से जून सेशन की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए थे, जिसमें अच्छे स्कोर नहीं लाने वाले अब दिसंबर में होने वाले एग्जाम की तैयारियों में लग चुके हैं। साथ ही, उन्हें दिसंबर की परीक्षा के नोटिफिकेशन का भी बेसब्री से इंतजार है। आधिकारिक सूचना जारी होने के बाद से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवार इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आइए यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एग्जाम से संबंधित संपूर्ण डिटेल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के लिए कब आ सकता है शेड्यूल (UGC NET December 2024 Schedule)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दिसंबर 2024 सत्र के लिए यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2024 ऑनलाइन मोड में जल्द जारी किया जाएगा। साल 2023 में यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के लिए अक्टूबर के अंत तक एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म स्वीकार किए गए थे। साथ ही 06 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2023 के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। इस हिसाब से आपको इस बार भी अक्टूबर के आखिरी दिन तक संभवतः इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, इसके लिए अभी कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, पर डेट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड की जांच जरूर कर लेनी चाहिए।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन (UGC NET EXAM December 2024 Application Details)

UGC Net December session 2024

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके अपना व्यक्तिगत और संपर्क जैसे बेसिक डिटेल्स भर दें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आप ऑनलाइन यूजीसी नेट का फॉर्म भर सकते हैं।
  • कैंडिडेट्स आवेदन पत्र में शैक्षिक विवरण भरने के बाद परीक्षा केंद्रों का चयन करके अन्य सभी पूछे गए विवरण दर्ज करें।
  • भरे हुए फॉर्म को एक बार क्रॉस चेक करके आवेदन शुल्क जमा कर दें।
  • फिर भरे हुए फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

इसे भी पढ़ें-PhD नहीं.. अब ऐसे भी बन सकते हैं सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP