JEE Advanced 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड 2025 के लिए प्रवेश परीक्षा को लेकर पुराने नियम में बदलाव किए गए हैं। बता दें संशोधित पात्रता मानदंड जारी कर दिए हैं। नए अपडेट के अनुसार, उम्मीदवार अब लगातार दो बार नहीं बल्कि तीन साल में तीन बार तक JEE एडवांस्ड 2025 के लिए प्रयास कर सकते हैं। उम्मीदवार jeeadv.ac.in पर जेईई एडवांस्ड 2025 योग्यता मानदंड को देख सकते हैं।
कैंडिडेट्स को जेईई मेन 2025 के बीई या बीटेक फर्स्ट पेपर में सभी सफल उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों में) में रैंक करना होगा। हालांकि, अटेम्प्ट की बढ़ी हुई संख्या के बारे में जारी नोटिस में बताया गया है कि किसी भी श्रेणी में बराबर रैंक या स्कोर के कारण योग्य उम्मीदवारों की कुल संख्या 2.5 लाख से थोड़ी अधिक हो सकती है।
पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के साथ 2023, 2024 या 2025 में पहली बार कक्षा XII (या समकक्ष) परीक्षा देनी होगी। वे अभ्यर्थी जो वर्ष 2022 या उससे पहले कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की परीक्षा में पहली बार शामिल हुए हैं, वे जेईई (एडवांस्ड) 2025 में भाग लेने के लिए पात्र नहीं होंगे, चाहे उन्होंने कोई भी विषय लिया हो या कोई भी विषय दिया हो।
हालांकि, यदि कक्षा 12वीं परीक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए 21 सितंबर, 2022 को या उसके बाद परिणाम जारी किए हैं, तो उस बोर्ड के वे छात्र जिन्होंने 2022 में अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दी हैं, वे भी JEE एडवांस्ड 2025 के लिए योग्य हैं, बशर्ते वे अन्य सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।
इसे भी पढ़ें- HTET 2024 Registration: हरियाणा टीईटी 2024 आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन, यहां जानें आवेदन और परीक्षा से जुड़ी डिटेल
जेईई एडवांस परीक्षा के लिए उम्मीदवार को आयुसीमा की आवश्यकता को पूरा करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद होना चाहिए। हालांकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवार पांच साल की छूट के लिए पात्र हैं, जिसका अर्थ है कि उनका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद होना चाहिए।
प्रतिशत मानदंड (JEE Advanced 2025)
विभिन्न श्रेणियों में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए प्रतिशत वितरण सामान्य-ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार 10 प्रतिशत, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवार 27 प्रतिशत, एससी उम्मीदवार 15 प्रतिशत और एसटी उम्मीदवार 7.5 प्रतिशत हैं। शेष 40.5 प्रतिशत सभी के लिए खुला है। इन पांचों श्रेणियों में से प्रत्येक में दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 5 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण आवंटित किया गया है।
इसे भी पढ़ें-UP Police Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट डेट हुई अनाउंस, इस तारीख को जारी होगी लिस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।