UP NEET PG Counselling 2024: चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने UP NEET PG काउंसलिंग 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल को फिर से खोल दिया है। जिन छात्रों ने अभी तक PG काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑनलाइन दिए गए लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, यूपी नीट पीजी काउंसलिंग पोर्टल अब 4 नवंबर, 2024 तक उपलब्ध है। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से पीजी काउंसलिंग सीट आवंटन के लिए पंजीकरण करना होगा।
यूपी नीट पीजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार नीट पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए सीधे लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन पोर्टल को फिर से खोलने से उम्मीदवारों को MD, MS, डिप्लोमा और DNB पाठ्यक्रमों के लिए अपना पंजीकरण पूरा करने का अंतिम अवसर मिलेगा। रजिस्ट्रेशन पोर्टल 29 अक्टूबर, 2024 को सुबह 11:00 बजे से 4 नवंबर, 2024 को सुबह 11:00 बजे तक ओपन रहेगा। सभी चरण 4 नवंबर तक पूरे किए जाएंगे। अगर कोई स्टूडेंट एक भी चरण को अधूरा छोड़ देता है, तो ऐसा में पंजीकरण रद्द किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- NTA 2025 Exam Calendar: NEET और JEE Mains परीक्षा को लेकर आया नया अपडेट, एग्जाम पैटर्न के साथ यहां जानें सब कुछ
वे छात्र जो पीजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल साइट पर जाकर काउंसलिंग पोर्टल लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकती हैं। आवेदन करने के लिए योग्य छात्र नीचे बताए गए तरीके से पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीकरण करें, क्योंकि दोबारा से पोर्टल केवल छह दिनों के लिए ओपन रहेगा। बता दें, कि जिन छात्रों ने पहले अपना पंजीकरण पूरा कर सिक्योरिटी फीस जमा कर दिया है , उन्हें फिर से पंजीकरण या शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।
इसे भी पढ़ें- Neet UG काउंसलिंग के दौरान Medical College का चयन करते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।