herzindagi
which phone cover is better cheap vs branded

90% लोगों को नहीं होती ये जानकारी, कौन-सा स्मार्टफोन कवर है सच में आपके मोबाइल के लिए सही? सस्ता या ब्रांडेड

बाजार जाकर कुछ देखें या नहीं लेकिन मोबाइल फोन के लिए एक बार दुकान पर नजर मार लेते हैं। मार्केट में 100 रुपये से लेकर हजारों रुपये कवर मौजूद होते हैं। अब ऐसे में बजट फ्रेंडली और देखने में जो कवर अच्छा लगता है,वह खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सस्ता या ब्रांडेड कौन सा कवर अच्छा है। चलिए नीचे जानिए-
Editorial
Updated:- 2025-06-23, 15:40 IST

आज के समय में हर एक व्यक्ति के हाथ एक या दो मोबाइल देखने को मिल ही जाता है। अपने काम और जरूरत को ध्यान में रखते हुए लोग फोन खरीदते हैं। इतना ही बल्कि इसकी सुरक्षा के लिए टेम्पर्ड ग्लास से लेकर मोबाइल कवर का खास ध्यान रखते हैं। अब यह कहना गलत तो नहीं होगा कि स्मार्टफोन कवर एक अनिवार्य एक्सेसरीज बन गया है। अब ऐसे में अगर मार्केट किसी काम से गए हो और आस-पास मोबाइल की दुकान हो और कवर न चेक करें। ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं हो सकता है। इतना ही बल्कि लोग अपने अलमारी फोन के एक-दो एक्सट्रा कवर भी रखते हैं ताकि वह उसे मन आने पर बदल भी सकें। अब ऐसे में बाजार में एक-से-बढ़कर-एक सस्ते और ब्राडेंड कवर देखने को मिल जाते हैं। अगर बात इनके कीमत की करें तो 50 रुपये से शुरू होकर हजार रूपये के कवर मिल जाएं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मोबाइल के लिए कौन-सा कवर सही है।

अगर नहीं, तो यह लाइन पढ़ने के बाद आप जरूर इस सोच में पड़ गए होंगे कि क्या सच में यह भी गौर करने वाली बात है। इस लेख में आज हम आपको इस सवाल के जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं।

सस्ता या ब्रांडेड कौन सा कवर खरीदना चाहिए?

which phone cover is better

ऊपर दिए गए इस सवाल का जवाब पहले तो आपके जेब और आपकी पसंद पर निर्भर करता है। ऐसा इसलिए दुकान पर रखें वैरायटी वाले कवरों का रेट नॉर्मल प्लेन कवर से ज्यादा होता है। अब ऐसे में अगर आपकी जेब इसकी गवाही दे रहे हैं, तो आप अपनी पसंद खरीद सकते हैं। सस्ता कवर हो ब्रांडेड खरीदते समय इस बात भी जरूर गौर करना चाहिए कि आपके फोन की हेल्थ को कौन सा कवर बेहतर बना सकता है।

एक-दूसरे से कैसे अलग सस्ते और ब्रांडेड?

cheap vs expensive covers which best

सस्ते कवर अक्सर हल्के प्लास्टिक या सिलिकॉन से बने होते हैं। ये देखने में अच्छे लग सकते हैं और शुरुआत में फोन को स्क्रैच से बचा सकते हैं। हालांकि, इनमें शॉक सहने की क्षमता बहुत कम होती है। अगर आपका फोन गिरे, तो ऐसे कवर उसे बचाने में नाकामयाब हो सकते हैं। साथ ये कवर जल्दी पीले, गंदे ढीले और टूट भी सकते हैं।

वहीं ब्रांडेड कवर आमतौर पर हाई क्वालिटी वाले पॉलीकार्बोनेट, अच्छी क्वालिटी के TPU, लेदर या हाइब्रिड मटेरियल से बने होते हैं। इन पर अक्सर रिसर्च और डेवलपमेंट में इंवेस्ट किया जाता है ताकि ये गिरने पर झटकों को बेहतर तरीके से बर्दाशत कर सके। इनमें एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए एयर कुशनिंग या रेज्ड बेजल जैसी सुविधाएं होती हैं। हालांकि यह कह पाना कि हर ब्रांडेड कवर अच्छा होता मुश्किल है। कई बार आप सिर्फ ब्रांड के नाम के लिए ज्यादा पैसे दे रहे होते हैं, अगर क्वालिटी की बात की जाए, तो वह नहीं होती।

कौन के लिए कैसा चुनें कवर?

phone cover buying tips

वैरायटी के बजाय फोन के लिए क्वालिटी वाला कवर चुनें। इससे न केवल आपका फोन गंदा होने से बचेगा बल्कि सेफ और टूटने से बच सकता है। कवर चुनते समय यह जरूर देखें कि वह हाइब्रिड मटेरियल या अच्छी क्वालिटी के TPU से बना हो। ये फोन को गिरने पर अच्छी सुरक्षा देते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कवर में कैमरा और स्क्रीन के लिए उठे हुए किनारे हों। यह तब बहुत काम आता है जब फोन स्क्रीन की तरफ से गिरे। इसके अलावा कवर की फिटिंग चेक करें।

इसे भी पढ़ें- ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर बस 1 रुपये की चीज से हो जाएगा नए जैसा, देखते ही सब करेंगे तारीफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।