डिजिटल और तकनीक के इस युग में जब भी कोई गैजेट खरीदने की बात आती है तो हम अक्सर ही कंफ्यूज हो जाते हैं। हम समझ नहीं पाते हैं कि कौन-सा गैजेट हमारे लिए सही है और कौन-सा नहीं। ऐसे में अगर आप भी फोन से गाने सुनने या फिल्म देखने के लिए कोई ऑडियो गैजेट लेने के बारे में सोच रही हैं तो रुक जाइए।
दरअसल, बाजार में इतने सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं कि तय करना मुश्किल हो जाता है। कभी ईयरफोन ट्रेंड में आ जाते हैं, कभी नेकबैंड के चर्चे शुरू हो जाते हैं तो कभी ईयरबड्स को लेकर यंगस्टर्स में क्रेज छा जाता है। ऐसे में आपके लिए कौन-सा ऑडियो गैजेट सही है यह समझ नहीं आता है।
अगर आप भी ऑडियो गैजेट लेने के बारे में सोच रही हैं और ईयरबड्स, ईयरफोन और नेकबैंड के बीच कंफ्यूज हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, यहां हम जानेंगे कि तीनों में क्या-क्या बेसिक फीचर्स होते हैं और ऑडियो क्वालिटी के मामले में कौन-सा बेहतर हो सकता है।
यह सबसे बेसिक ऑडियो गैजेट है। यह एक लंबी तार के साथ आता है, जिसके एक साइट पर पिन होती है जो फोन में लगती है और दूसरी तरफ कान में लगने वाली छोटे-छोटे गैजेट्स होते हैं। इन्हीं से आवाज आती है। ईयरफोन में किसी तरह की बैटरी नहीं होती है, यह चलने के लिए पूरी तरह से फोन पर डिपेंड होते हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के लिए ब्लूटूथ की जरूरत भी नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों किया गया था हेडफोन का आविष्कार? जानें इससे जुड़ी रोचक बातें
ईयर बड्स को वायरलैस ऑडियो गैजेट भी कहा जाता है। यह बिल्कुल ईयरफोन की तरह होते हैं, बस इनमें फोन से कनेक्ट होने वाली तार नहीं होती है। ऐसे में यह बैटरी पर वर्क करते हैं। ईयरबड्स ज्यादातर एक छोटी-सी डिब्बी में आते हैं, जो कैरी करने में आसान होती है। साथ ही यह स्टाइलिश दिखते हैं।
अगर आप बहुत ज्यादा समय फोन पर बिताती हैं और ट्रैवलिंग करती हैं, तो ईयरबड्स आपके लिए बेहतर च्वाइस हो सकते हैं। लेकिन, बता दें ईयरबड्स को इस्तेमाल करने के लिए फोन में हमेशा ब्लूटूथ ऑन करके रखना पड़ता है। ऐसे में फोन की बैटरी पर असर पड़ता है।
नेकबैंड पूरी तरह से वायरलैस नहीं होते हैं। यह भी ईयरबड्स की तरह ब्लूटूथ से कनेक्ट होते हैं और बैटरी पर वर्क करते हैं। लेकिन, इनके साथ एक तार और बैंड जुड़ी होती है जो गर्दन पर रहती है। ऐसा माना जाता है कि यह ईयरबड्स से ज्यादा बैटरी लाइफ देती है और स्पोर्ट्स या जिम के समय ज्यादा कंफर्टेबल रहती है। क्योंकि, इनके कान से निकलकर गिरने की संभावना कम होती है।
ईयरफोन, ईयरबड्स या नेकबैंड लेने के बारे में सोच रही हैं, तो पहले अपनी जरूरत को समझ लें। क्योंकि, कई बार हम अपनी जरूरत के अनुसार खरीददारी नहीं करते हैं और बाद में पछताते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा फोन पर समय बिताती हैं, तो ईयरबड्स कंफर्टेबल हो सकते हैं। वहीं, जिम या स्पोर्ट्स खूब करती हैं तो नेकबैंड आपके लिए ज्यादा बेहतर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: न करें ये 5 गलतियां, खराब हो सकते हैं आपके ईयरफोन
कई बार हम ट्रेंड फॉलो करते हुए ईयरबड्स का नेकबैंड ले लेते हैं, लेकिन कई लोगों को इन्हें इस्तेमाल करने में परेशानी आती है। किसी के कान में ईयरबड्स नहीं लग पाते हैं और वह बार-बार निकलकर गिर जाते हैं। तो कुछ ईयरफोन लगाकर उसकी तार में ही उलझे रहते हैं। ऐसे में आप ईयरफोन, ईयरबड्स या नेकबैंड में जो भी खरीदें, अपना कंफर्ट देखकर ही खरीदें।
ईयरबड्स और नेकबैंड बैटरी पर काम करते हैं और फोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट होते हैं। वहीं, ईयरफोन का कनेक्शन फोन से होता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि फोन की बैटरी का ज्यादा इस्तेमाल न हो तो आपके लिए ईयरफोन बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। क्योंकि, वह खुद भी बैटरी से नहीं चलते हैं और फोन की बैटरी की खपत भी ज्यादा नहीं करते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।