स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई अलग-अलग तरीकों को अपनाती हैं, लेकिन चेहरे पर मास्क लगाना काफी पुराना है। मास्क ना केवल आपकी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं, बल्कि इससे आपको काफी रिलैक्सिंग भी फील होता है। अगर मास्क के रूटीन को बनाए रखा जाए तो कुछ ही वक्त में आपको एक दमकती हुई स्किन मिलती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है, जब हमें कम समय में फटाफट दमकती हुई स्किन चाहिए होती है। हो सकता है कि किसी पार्टी में जाना हो या फिर किसी खास अवसर के लिए तैयार होना हो, तो ऐसे में किस मास्क को लगाना ज्यादा अच्छा रहता है। अमूमन ऐसे में शीट मास्क और जेल मास्क ही दिमाग में आते हैं।
यह सच है कि दोनों ही मास्क चेहरे पर जल्दी असर दिखाते हैं, लेकिन ये दोनों स्किन पर अलग तरह से काम करते हैं। इसलिए, फटाफट निखार पाने के लिए किसका इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर रहेगा, इसे लेकर अक्सर ही मन में एक असमंजस बना रहता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि शीट मास्क या जेल मास्क में से किसकी मदद से आपको फटाफट निखार मिल सकता है-
शीट मास्क में एक कपड़े की कटी हुई शीट होती है, जो सीरम में भीगी होती है। अमूमन स्किन को साफ करने के बाद इस मास्क को चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दिया जाता है। ऐसे में स्किन सीरम को पूरी तरह से सोख लेती है और इससे चेहरा तुरंत हाइड्रेटेड और चमकदार दिखने लगता है।
शीट मास्क का इस्तेमाल लगभग 15-20 मिनट के लिए किया जाता है और इतनी देर में ही चेहरे पर निखार साफतौर नजर आता है। अगर आप किसी खास अवसर के लिए तैयार हो रही हैं तो ऐसे में शीट मास्क का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है। शीट मास्क में इंग्रीडिएंट्स का चयन आप अपनी स्किन की जरूरत के अनुसार कर सकती हैं। मसलन, विटामिन सी स्किन को फ्रेश और ब्राइटन दिखाता है। वहीं, नायसिनामाइड दाग-धब्बे हल्के करने के साथ-साथ स्किन टोन इवन करता है। इसी तरह, हायल्यूरॉनिक एसिड स्किन को गहराई तक नमी देता है।
जेल मास्क का लाइट व जेली जैसा होता है। यह स्किन में धीरे-धीरे समाकर उसे ठंडक देता है और सूजन को कम करता है। अगर आप जेल मास्क को रेग्युलर इस्तेमाल करती हैं, तब आपको स्किन में चमक का अहसास होने लगेगा।
जेल मास्क को चेहरे पर लगभग 20-30 मिनट के लिए रखा जाता है। लेकिन इससे आपको इंस्टेंट निखार नहीं मिलता है, बल्कि आपको इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाना होता है। इसके बाद आपकी स्किन क्लीन, सॉफ्ट और ब्राइटन दिखने लगती है। जेल मास्क में अमूमन एलोवेरा, खीरा, ग्रीन टी, मुलेठी जैसे इंग्रीडिएंट्स को शामिल किया जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।