सबसे बेस्ट गैस स्टोव कौन-सा है? खरीदते वक्त ध्यान रखें ये बातें.. सालों तक नहीं होगा खराब

ऐसे में सवाल ये है कि कौन-सा स्टोव सिर्फ दिखने में अच्छा नहीं, बल्कि सालों तक साथ निभाने वाला हो? अगर आप भी नया गैस स्टोव खरीदने की सोच रही हैं या पुराने को बदलना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। 
image

किचन में सबसे ज्यादा जरूरी चीज अगर कोई है, तो वो है गैस स्टोव। इसके बिना किचन अधूरी लगती है। सुबह की पहली चाय से लेकर रात का खाना पकाने तक, दिनभर इसका इस्तेमाल होता है। चाहे आप घर में अकेले रहते हों या पूरे परिवार के साथ, गैस स्टोव हर किसी की जरूरत है। हालांकि, आजकल हर चीज स्मार्ट हो रही है, तो किचन भी पीछे नहीं है। बाजार में गैस स्टोव के इतने सारे ऑप्शन मौजूद हैं कि सही क्वालिटी सेलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

गिलास टॉप, स्टील बॉडी, ऑटो इग्निशन, मल्टी बर्नर... हर स्टोव की अपनी खूबियां होती हैं। ऐसे में सवाल ये है कि कौन-सा स्टोव सिर्फ दिखने में अच्छा नहीं, बल्कि सालों तक साथ निभाने वाला हो? अगर आप भी नया गैस स्टोव खरीदने की सोच रही हैं या पुराने को बदलना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको बताएंगे कि किस क्वालिटी का गैस स्टोव खरीदा जाए और किन बातों का ध्यान रखा जाए।

किस क्वालिटी का स्टोव बेस्ट रहेगा?

आप एल्युमिनियम का स्टोव खरीद सकती हैं, इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा। यह ज्यादा दिन तक चलेगा, क्योंकि यह बहुत ही हल्का होता है। इसे बनाने के लिए बहुत ही कम कीमत लगती है। आपकी आप किचन को खूबसूरत बनाने के लिए खूबसूरत पत्थर वाले स्टोव को भी सेलेक्ट कर सकती हैं।

gas stove buying guide

इसे जरूर पढ़ें-Clogged Gas Burner Cleaning Tips: गैस के बर्नर के छेद हो गए हैं बंद, तो इन तरीकों से करें सफाई

गैस स्टोव खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • गैस स्टोव हमेशा साइज का सेलेक्ट करें, ताकि आसानी से कहीं भी रखा जा सके। हालांकि, आप दो के बजाय तीन या चार बर्नर वाला स्टोव खरीदकर ला सकती हैं।
  • अगर आप चाहती हैं कि स्टोव ज्यादा दिन तक चले, तो ब्रास या एल्युमिनियम बर्नर वाला स्टोव खरीद सकती हैं। पीतल के स्टोव ब्रास लंबे समय तक टिकते हैं और ज्यादा दिन तक चलते हैं।

how to choose gas stove

  • आप टॉप मटीरियल वाला स्टोव खरीद सकती हैं। इससे आपको काफी फायदा होगा, क्योंकि स्टेनलेस स्टील टॉप और गिलास टॉप वाला स्टोव बहुत ही ज्यादा चलेगा।
  • जब भी स्टोव खरीदें तो ऑटो इग्निशन या मैन्युअल को भी चेक करें। इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि इसमें बटन दबाते ही चिंगारी निकलती है और बर्नर जल उठता है। वहीं, मैन्युअल स्टोव के बर्नर को लाइटर से जलाना पड़ता है।
  • किसी भी गैस स्टोव को खरीदने से पहले ISI मार्क जरूर देखें। ISI मार्क यह बताने का काम करता है कि वह प्रोडक्ट आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, बिना ISI मार्क वाले स्टोव से गैस लीकेज का खतरा बना रहता है।
  • गैस स्टोव के नीचे रबर और पैड लगे होते हैं, इसके ऊपर भी ध्यान दें। कई बार यह खराब हो सकती हैं और आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं।

बेहतर होगा कि आप 3 बर्नर वाला स्टोव खरीदें, इसपर काम करना बहुत ही आसान हो जाएगा। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP