herzindagi
electric kettle buying guide must know features and auto cut off benefits

Electric Kettle खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? जानिए सर्दियों में कौन सा फीचर लगता है सबसे जरूरी

कैटल का इस्तेमाल कई लोग पूरे साल करते हैं, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो सर्दियों में नया कैटल खरीदने का प्लान कर रहे हैं। पहली बार कैटल खरीदने वाले लोगों को इसके फीचर के बारे में पता होना चाहिए, इससे वह खरीदते समय खास बातों का ध्यान रख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-10, 23:21 IST

Best Electric Kettle खरीदना चाहती हैं, तो सबसे पहले आपको इसमें मिलने वाले फीचर के बारे में जान लेना चाहिए। हर कैटल में आपको अलग-अलग सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी। सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, इसलिए कुछ लोग ऑनलाइन तो कई लोग मार्केट से कैटल खरीदने का प्लान कर रहे हैं। गर्म पानी पीने वालों के लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि, अगर यह आपके घर में है, तो बार-बार आपको किचन में जाकर गैस पर पानी गर्म करने की जरूरत नहीं होती। आप बैड के साइड में कैटल रखें और पानी डालकर गर्म कर लें। सबसे खास बात यह है कि आपको जितना गर्म पानी चाहिए, उस हिसाब से आप उतना ही गर्म पानी कर सकत हैं। कई लोग इसमें पानी गर्म करने के साथ-साथ खाने की चीजें जैसे मैगी, चाय या कॉफी या अंडा भी उबालने के लिए भी यूज करने लगते हैं। ऐसे में अगर आप कैटल खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखेंगी, तो यह खतरनाक हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको केटल खरीदने के दौरान किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए और इसमें क्या फीचर होते हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Electric Kettle के जरूरी फीचर

क्षमता (Capacity)- आप अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं और घर में 4 से 5 लोग हैं, तो आपको 2 लीटर का कैटल खरीदना चाहिए। इससे आपको बार-बार पानी गर्म करने की झंझट नहीं होगी, आप एक साथ सभी के लिए पानी गर्म कर सकती हैं। इससे कैटल का यूज भी ज्यादा नहीं होता है और यह लंबे समय तक चलता है।

मटेरियल (Material)

इसमें आप पानी या खाने की चीजें ही गर्म करेंगी, ऐसे में अगर मटेरियल अच्छा नहीं होगा, तो सेहत के लिए यह नुकसान दायक हो सकता है। इसके साथ ही, मटेरियल अच्छा होता है, तो करंट लगने जैसी स्थिती भी नहीं रहती।

electric kettle buying guide must know features and auto cut off benefitss

इसे भी पढे़ं- इलेक्ट्रिक केटल में बनाई जा सकती हैं यह ईजी रेसिपीज, आप भी करें ट्राई

पावर रेटिंग (Power/Wattage)

हर कैटल की अपनी पावर रेटिंग होती है, यह आपको डिब्बे पर लिखी हुई नजर आएगी। अधिक वॉटेज 1500W या उससे ऊपर, इससे पानी बहुत जल्दी गर्म होता है, लेकिन इसका नुकसान यह हो सकता है कि यह बिजली तेजी से खींचता है। इसलिए आप अपने उपयोग और बजट के अनुसार पावर चुनें। आप 1200-1500 वाट वाला कैटल ले सकती हैं।

electric kettle buying guide must know features and auto cut off benefitssss

इसे भी पढ़ें: किचन में बहुत काम आ सकता है गर्म पानी, क्या आप जानते हैं ये 5 Hacks?

सुरक्षा फीचर्स (Auto Shut‑Off)

कैटल खरीदते समय ध्यान रखें कि आप ऑटो कट ऑफ का ऑप्शन देख लें। यह सेफ्टी के लिए होता है। पानी जब ज्यादा गर्म हो जाता है, तो केतली अपने आप बंद हो जाती है। यह जिससे ओवरहीटिंग से केतली को बचाता है। इसके साथ ही अगर केतली में पानी न हो या बहुत कम हो, तो भी यह बंद हो जाता है।

टेम्परेचर कंट्रोल

कई कैटल में ऐसा फीचर आने लगा है, जिसमें तापमान सेटिंग्स का ऑप्शन मिलता है। इससे आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकती हैं। 

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
Electric Kettle के लिए कौन सा मैटेरियल सबसे अच्छा है?
नलेस स्टील (Stainless Steel) सबसे सुरक्षित और टिकाऊ माना जाता है।
Electric Kettle कितनी कैपेसिटी वाला लेना अच्छा होता है?
1.5 लीटर छोटे परिवार या ऑफिस के लिए या अकेले रहने वाले लोगों के लिए बेस्ट है।
इलेक्ट्रिक केटल का Price क्या है?
आपको 700 से 1000 रुपये में कैटल मिल जाएंगे।
इलेक्ट्रिक केटल क्या काम करती है?
इलेक्ट्रिक केटल का इस्तेमाल लोग पानी, दूध, चाय या नूडल्स जैसी चीजों को जल्दी गर्म करने के लिए करते हैं। 
Electric Kettle बार-बार ऑटो कट क्यों करती है?
यह सुरक्षा का सबसे अच्छा फीचर है। इससे आपको समझ आता है कि पानी ज्यादा गर्म हो गया है कैटल में पानी कम है। केटल का तापमान ज्यादा होने पर यह अपने आप बंद हो जाता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।