herzindagi
how to use an electric kettle safely

Electric Kettle हो सकता है खराब, यूज करते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जानें सेफ्टी टिप्स

इलेक्ट्रिक कैटल को यूज करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप इसे सही जगह पर रखें। आप इसे अपने कमरे में या टेबल पर रख रही हैं, तो आपको इसकी सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 13:49 IST

इलेक्ट्रिक कैटल सर्दियों का सबसे जरूरी किचन आइटम बन चुका है। ठंड बढ़ते ही गरम पानी की जरूरत भी बार-बार पड़ती है, ऐसे में कैटल आपके काम को बेहद आसान बना देता है। बार-बार आपको अब किचन में जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती। इससे अच्छी बात और क्या होगीय़  बस एक बटन दबाइए और कुछ ही मिनटों में पानी गर्म, न गैस जलाने की झंझट, न बार-बार किचन में जाने की जरूरत। आप इसे बेड के पास, स्टडी टेबल पर या ऑफिस डेस्क पर भी रखकर आराम से इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन समस्या तब होती है जब लोग कैटल को रोज-रोज तो यूज करते हैं, अगर आप इसका इस्तेमाल सही से नहीं करेंगी तो यह एक सीजन भी नहीं चलने वाला। हो सकता है कि यह कुछ महीनों में ही खराब हो जाए। इसका कारण यह है कि लोग इलेक्ट्रिक कैटल का यूज करते समय छोटी-छोटी गलती करने लगते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कैटल को यूज करने का सही तरीका बताएंगे, इससे कैटल कई सालों तक यूज होगा।

Electric Kettle धोते समय गलती करना

कई लोग कैटल को साफ करते समय, इसके बेस को भी धो देते हैं। ध्यान रखें कि बेस को कभी धोना नहीं चाहिए, क्योंकि यह कैटल को गर्म करने में मदद करता है। इससे ही बिजली कनेक्ट होती है। आपको कैटल यूज करते समय बेस को कभी गीला नहीं करना चाहिए। कैटल के बाहरी निचे वाले हिस्से को भी गर्म करने से बचें। 

how to use an electric kettle safely

बार-बार खाली कैटल गर्म करना

कई बार लोग कैटल में आधा कप पानी डालकर गर्म करने लगते हैं। क्योंकि, उन्हें कम पानी की जरूरत है, लेकिन ध्यान रखें कि बार-बार इस तरह से कम पानी डालकर गर्म करने से कैटल को नुकसान होता है। इसकी हीटिंग कॉइल जल्दी खराब हो जाती है।

how to use an electric kettle safely

ओवर बॉयलिंग

कई लोग इन बातों का भी ध्यान नहीं रखते पानी ज्यादा गर्म हो गया है। कुछ कैटल में ऑटोमेटिक ऑफ का ऑप्शन नहीं होता। इससे पानी बहुत ज्यादा उबालने लगते हैं। यह भी कैटल को जल्दी खराब करता है। अगर आप रोज-रोज कैटल में बहुत देर तक पानी गर्म करते हैं या पानी उबालने लगते हैं, तो इससे इलेक्ट्रिक पार्ट्स खराब हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Electric Kettle खरीदते समय किन बातों का रखना चाहिए ध्यान? जानिए सर्दियों में कौन सा फीचर लगता है सबसे जरूरी

केतली को बार-बार गिराना या काउंटर पर जोर से रखना

केतली भले ही हल्की है और आप इसे आराम से यूज कर सकती हैं, लेकिन फिर भी आपको इसकी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इसमें बहुत ज्यादा पानी भरकर तेज से जमीन पर केतली रखते हैं, तो अंदर की वायरिंग डैमेज हो सकती है।

दूध या सूप जैसे चीजें बनाना

कैटल को पानी गर्म करने के लिए बनाया गया है। आप कभी-कभी इसमें दूध गर्म कर सकते हैं। हालांकि, कई लोग इसमें मैगी और सूप जैसी चीजें भी बनाने लगे हैं। अगर आप केतली में इस तरह की चीजें पकाएंगे, तो केतली खराब हो जाएगी। क्योंकि, इस तरह की चीजें पकाने से केतली पर जोर ज्यादा पड़ता है।

how to use an electric kettle safelys

कैटल का स्वीच बंद किए बिना बेस से उठाना

लोग इस बात का ध्यान नहीं रखते कि बिना स्वीच बंद किए आपको कैटल को बेस से नहीं हटाना चाहिए। कैटल को बेस से बिजली मिलती है। अगर बेस से आप तुरंत कैटल हटा लेंगी, तो बिजली का अचानक दबाव हट जाता है। इससे कैटल में दिक्कत आ सकती है।

इसे भी पढे़ं- इलेक्ट्रिक केटल में बनाई जा सकती हैं यह ईजी रेसिपीज, आप भी करें ट्राई

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
IMAGE CREDIT- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
Electric Kettle कितने रुपये में आता है?
यह 700 से 1000 रुपये में मिल जाएगा। अच्छी ब्रांड के केटल भी इतने में आ जाते हैं।
इलेक्ट्रिक कैटल में सब्जी बना सकते हैं क्या?
नहीं, कैटल में आप केवल लिक्विड चीजें गर्म कर सकती हैं। कोशिश करें कि इसका प्रयोग आप केवल पानी गर्म करने के लिए करें। ऐसा करने से कैटल लंबे समय तक चल सकता है।
इलेक्ट्रिक केतली में अंडा उबाल सकते हैं क्या?
नहीं, अंडा उबलने से समय ज्यादा लगता है। ऐसे में आपको कई घंटों तक बिजली चलती रहेगी, इससे कैटल जल्दी खराब हो सकता है।
इलेक्ट्रिक केतली में दूध उबाल सकते हैं क्या?
आप इसमें दूध उबाल सकते हैं, लेकिन यह केतली की सतह को नुकसान पहुंचा सकता है। दुध गर्म करने के बाद, इसकी अच्छे से सफाई करना जरूरी है।
Electric Kettle कितने वाट का होता है?
1,000 से 3,000 वाट तक आपको आसानी से मिल जाता है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।