herzindagi
easy hacks to clean yellow stains from a transparent mobile cover using lemon and shampoo

ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर बस 1 रुपये की चीज से हो जाएगा नए जैसा, देखते ही सब करेंगे तारीफ

फोन के कवर को चमकाने में अगर आपने इन आसान हैक्स को फॉलो किया, तो हर दिन आपके दोस्तों को यही लगेगा की आपने कवर नया खरीदा है। क्योंकि, इससे फोन का कवर एकदम नए की तरह चमकने वाला है।
Editorial
Updated:- 2025-05-22, 20:02 IST

ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर आजकल फोन के साथ फ्री में आते हैं। इसके अलावा लोगों को अपने फोन के लिए ट्रांसपेरेंट कवर खरीदना पसंद भी आता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इससे आपके फोन का लुक अच्छा आता है और ब्रांड नेम का भी पता लगता है। लेकिन ट्रांसपेरेंट जल्दी पीले पड़ जाते हैं। आप कवर को चाहे कितना भी संभाल कर रख लें, लेकिन 4 से 5 महीने में ही यह आपको पीले लगने लगेंगे। इसके साथ ही अगर आप समय रहते इसे साफ नहीं करते हैं, तो इससे आपके फोन के पीछे का ग्लास भी खराब होने लगता है। लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बस एक 1 रुपये में आप अपने फोन के कवर के एकदम नए जैसी चमका सकती हैं।

ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर का पीलापन कैसे दूर करें करें? (How to Clean Transparent Phone Cover)

easy hacks to clean yellow stains from a transparent mobile cover using lemon and shampoo1

  • मात्र 1 रुपये में अगर आप मोबाइल कवर को नए जैसा चमकाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक बर्तन में पानी गर्म करना है।
  • इसमें एक 1 रुपये का शैंपू का पाउच डालें और 1 चुटकी नमक।
  • जब पानी अच्छे से उबल जाए, तो गैस बंद करके इसे हल्का ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • अब इस पानी में आप कवर को डालें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट के बाद आप इसे हल्के हाथ से ब्रश से रगड़ दें।
  • इस उपाय का नतीजा देखकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि इससे कवर एकदम नए जैसा दिखने लगेगा।
  • इससे कवर की पीलापन तो गायब होता ही है, साथ ही गंदगी भी हट जाती है।

इसे भी पढ़ें-आपको पता है मोबाइल कवर पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?

ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर को नए जैसा कैसे चमकाएं? (Mobile Cover Yellow Stain Remover)

 easy hacks to clean yellow stains from a transparent mobile cover using lemon and shampoo2

  • इसका दूसरा तरीका है कि आप आप नींबू का प्रयोग करें।
  • गर्मी का मौसम है, तो इस समय नींबी सस्ते भी हैं।
  • इस प्रक्रिया को फॉलो करने के लिए सबसे पहले आपको एक बर्तन में 1 ग्लास पानी लेकर उबाल लेना है।
  • इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच कोई भी डिटर्जंट पाउडर मिला दें और इसमें आधा चम्मच नींबू का रस भी डाल दें।
  • अब पानी को थोड़ा ठंडा होने दें और इसमें कवर को डालकर छोड़ दें।
  • इसके बाद कवर को निकालकर साफ कर लें और कपड़े से पोंछ दें।
  • इस तरह आप देखेंगे कि मोबाइल कवर एकदम नए जैसा चमकने लगा है, क्योंकि इससे पीलापन गायब हो जाता है।
  • फोन कवर चमकाने का यह आसान तरीका है।

इसे भी पढ़ें- अपनी पुरानी या टूटी हुई ज्वेलरी से फोन कवर को दे सकती हैं एलिगेंट लुक, यहां देखें यूनिक आइडियाज- 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।