गर्मी से लेकर बरसात, हर एक मौसम में भी सूरज की रोशनी में फोन की स्क्रीन को देख पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम फोन के आगे हाथ लगाकर सबसे पहले स्क्रीन की ब्राइटनेस बढ़ाने का काम करते हैं। इसके बाद भी अगर स्क्रीन पर चल रहा विजुअल, नंबर या मैसेज नजर नहीं आता है तो उस जगह को छोड़कर छाया वाली जगह पर जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप फोन की सेटिंग में परिवर्तन कर सूरज की रोशनी में भी फोन स्क्रीन को देख सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।
एंड्रॉयड यूजर करें ये सेटिंग
वर्तमान में अलग-अलग फीचर और ब्रांड के फोन आते हैं। अब ऐसे में सभी में काम करने के प्रोसेस से लेकर काम करने में काफी चेंज होते हैं। अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं, तो धूप में स्क्रीन देखने में फोन की सेटिंग में जाकर यह बदलाव करें।
- सबसे पहले सेटिंग्स को ओपन करें।
- इसके बाद यह दिख रहे ब्राइटनेस ऑप्शन पर जाएं।
- अगर आपके फोन में 'सन मोड' या सन ब्राइटनेस का फीचर है, तो उसे एक्टिव करें।
- यह फीचर ऑटोमेटिक तरीके से ब्राइटनेस और कंट्रास्ट को कम ज्यादा कर देगा।
इसे भी पढ़ें-क्या आपके Mobile में भी जल्दी खत्म हो जाती है बैटरी? जानिए वजह
आईफोन यूजर फोन की सेटिंग में करें ये बदलाव
- अगर आप आईफोन का उपयोग करते हैं, तो सबसे पहले सेटिंग्स को ओपन करें।
- अब ब्राइटनेस और डिस्प्ले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
- यहां पर दिख रहे एडजस्टमेंट बार को लेफ्ट टू राइट डायरेक्शन की ओर स्लाइड करें।
लैपटॉप में कैसे सेट करें ब्राइटनेस?
ठंडी के मौसम में अक्सर लोग धूप में बैठकर काम करना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं और लैपटॉप की स्क्रीन देखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आप इन सेटिंग को एक्टिव कर लें।
- अगर आप विंडोज लैपटॉप यूज करते हैं, तो सबसे पहले सेटिंग ऑप्शन को ओपन कर सिस्टम टैप पर क्लिक करें। इसके बाद डिस्प्ले पर जाकर ब्राइटनेस को सेट करने के लिए 'ब्राइटनेस चेंज' पर जाएं।
- मैक यूजर्स ब्राइटनेस सेट करने के लिए सबसे पहले एप्पल मेनू पर जाएं। वहां पर System Preferences पर जाकर डिस्प्ले ऑप्शन से ब्राइटनेस को सेट करें।
इसे भी पढ़ें-क्या Apple लॉन्च कर सकता है Flip iPhone? जानिए डिटेल्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों